Thursday, March 20, 2025
Homeबिज़नेसSensex Opening Bell: मंगलवार को भी शेयर बाजार में 'अमंगल'; सेंसेक्स-निफ्टी का...

Sensex Opening Bell: मंगलवार को भी शेयर बाजार में ‘अमंगल’; सेंसेक्स-निफ्टी का गिरना जारी, आईटी शेयर 1% तक टूटे

सार

Sensex Opening Bell: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 347.07 अंक गिरकर 72,738.87 पर और निफ्टी 109.85 अंक गिरकर 22,009.45 पर कारोबार करता दिखा। शेयर बाजार में मंगलवार को मंगल होता नहीं दिख रहा है। आइए जानते हैं बाजार का विस्तृत हाल।

विस्तार

मंगलवार को भी शेयर बाजार में ‘अमंगल’ का माहौल है। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक फिसलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान आईटी शेयर 1% तक टूट गए हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 347.07 अंक गिरकर 72,738.87 पर और निफ्टी 109.85 अंक गिरकर 22,009.45 पर कारोबार करता दिखा।

मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी क्षेत्र शेयरों पर दबाव दिखा। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से उनकी प्रस्तावित टैरिफ योजना पर आगे बढ़ने की पुष्टि के बाद एशियाई बाजारों में गिरावट दिखी। इसका असर भारतीय शेयरों पर भी पड़ा। 

रुपया डॉलर के मुकाबले आठ पैसे कमजोर हुआ

विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और मौजूदा तरलता घाटे के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे गिरकर 87.40 पर आ गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने के कारण जारी अनिश्चितता ने वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल मचा दी है। इसके अलावा, टैरिफ अराजकता ने अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में अस्थिरता और अनिश्चितता पैदा कर दी है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 87.38 पर खुला और फिर गिरकर 87.40 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 8 पैसे की गिरावट दर्शाता है। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की बढ़त के साथ 87.32 पर बंद हुआ। 

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण वैश्विक व्यापार में बढ़ा तनाव

इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.61 पर था। यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच आई है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.17 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 175.61 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 72,910.33 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 61.55 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 22,057.75 पर था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments