सार
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया था। हालांकि इसकी समयसीमा 30 अप्रैल की थी। पाकिस्तानी नागरिक घंटों इंतजार करते रहे लेकिन पाकिस्तानी रेंजर्स ने दरवाजे नहीं खोले।
विस्तार
बच्चों सहित अटारी बार्डर पर बैठी रही रजिया
वहीं कराची से भारत बच्चों के साथ आई रजिया वीरवार को पूरा दिन वापिस जाने के इंतजार में बैठी रही। उसने बताया कि वह कुछ दिन पहले भारत अपने रिश्तेदार के पास आई थी। आज वह वापिस जाने के लिए बार्डर पर पहुंची तो उसे रोक दिया गया। वापिस न जा पाने के कारण बहुत ही दुख हो रहा है। इसलिए उनका निवेदन है कि जो लोग पाकिस्तान में रह गए है। उन्हें भी वापिस भेज दिया जाए।