Thursday, March 20, 2025
Homeलखनऊयूपी: प्रदेश में करवट लेगा मौसम, ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहने...

यूपी: प्रदेश में करवट लेगा मौसम, ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहने की संभावना, इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

सार

UP Weather Update:  फरवरी के अंतिम दिनों में प्रदेश के मौसम ने यू-टर्न लिया है। 27 फरवरी से लेकर एक मार्च तक प्रदेश के कई जिलों बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट है।

यूपी में बदला मौसम।
यूपी में बदला मौसम।

विस्तार

UP Weather Today: यूपी में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक 27 फरवरी से लेकर एक मार्च तक प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम में बदलाव का असर तापमान पर देखने को मिला।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच हल्की बारिश के आसार हैं। विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद में 27 व 28 फरवरी को ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

प्रदेश में आगरा रहा सबसे गर्म

आगरा में बुधवार को सबसे ज्यादा 31.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। ऐसे ही कानपुर में 31.1, वाराणसी में 30.7, प्रयागराज में 30.6, हमीरपुर में 30.2, मेरठ में 30.8, झांसी में 30.2,लखीमपुर खीरी में 30.0 व बुलंदशहर में 29.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

आए छाए रहेंगे बदरा, कल बरसेंगे

राजधानी में बुधवार को सुबह से बादल छाए रहने से तापमान सामान्य से कुछ कम रहा। इससे लोगों को हल्की ठंड का अहसास हुआ। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ पारे में हल्की वृद्धि हुई, लेकिन बादलों के कारण तेज धूप से राहत रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि बृहस्पतिवार को भी बादल छाए रहेंगे। शुक्रवार को हल्की बारिश के आसार हैं।

बुधवार को सुबह से हल्के बादल छाने व धीमी गति से हवा चलने से गर्मी का अहसास कम ही रहा। हालांकि, दोपहर को पारा बढ़ा। यह मंगलवार के 28.3 डिग्री के मुकाबले बुधवार को 29.2 डिग्री रहा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री था, जो बुधवार को 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments