सार
UP Weather Update: फरवरी के अंतिम दिनों में प्रदेश के मौसम ने यू-टर्न लिया है। 27 फरवरी से लेकर एक मार्च तक प्रदेश के कई जिलों बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट है।

विस्तार
UP Weather Today: यूपी में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक 27 फरवरी से लेकर एक मार्च तक प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम में बदलाव का असर तापमान पर देखने को मिला।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच हल्की बारिश के आसार हैं। विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद में 27 व 28 फरवरी को ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
प्रदेश में आगरा रहा सबसे गर्म
आगरा में बुधवार को सबसे ज्यादा 31.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। ऐसे ही कानपुर में 31.1, वाराणसी में 30.7, प्रयागराज में 30.6, हमीरपुर में 30.2, मेरठ में 30.8, झांसी में 30.2,लखीमपुर खीरी में 30.0 व बुलंदशहर में 29.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
आए छाए रहेंगे बदरा, कल बरसेंगे
राजधानी में बुधवार को सुबह से बादल छाए रहने से तापमान सामान्य से कुछ कम रहा। इससे लोगों को हल्की ठंड का अहसास हुआ। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ पारे में हल्की वृद्धि हुई, लेकिन बादलों के कारण तेज धूप से राहत रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि बृहस्पतिवार को भी बादल छाए रहेंगे। शुक्रवार को हल्की बारिश के आसार हैं।