विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा
भारतीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है | यह जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से सांझी की उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, ‘मैं हार गई माफ करना, आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब | उन्होंने आगे लिखा अलविदा कुश्ती उन्होंने ट्वीट में हाथ जोड़कर लिखा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी |
वही उनके इस ट्वीट के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी विनेश फोगाट के लिए बड़ा फैसला कर दिया |
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा फैसला
विनेश फौगाट को ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलने वाला सम्मान, ईनाम और सुविधाएं दी जाएँगी- मुख्यमंत्री
हमारे लिए विनेश फौगाट एक चैंपियन- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
विनेश के प्रदर्शन पर पूरे भारत को गर्व- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
यह यह जानकारी दे दी की 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश को ओलिम्पिक से अयोग्य करार दे दिया गया था |
भारतीय हॉकी टीम ने जीत मेडल
हालांकि विनेश फोगाट की तरफ सेअपनी पूरी कोशिश की गई कि उनका वजन 50 किलो तक पहुंचेलेकिन ऐसा नहीं हो सकाविष की तबीयत भी बिगड़ गईऔर साथ ही उनके बाहर होने सेउनका पदक जीतने और 140 करोड़ से भी अधिक भारतीयों की उम्मीद टूट गईइस पर हालांकिपूरे देश भर सेउनके लिए सहानुभूति औरनियमों में बदलाव करने तक कीचर्चा उठ गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भीओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा सेबात करके इस मामले को शक्ति से उठाने की बात कही गईयहां यह जानकारी दे दें कि यूनाइटेड शब्द रेसलिंगके नियम में अनुच्छेद 11 की माने तो पता चलता है कि पहलवान का निर्धारण बार अगरज्यादा मिलता है तो उसे अयोग्य करार दिया जाता हैऔर ऐसे मेंजब विनेश फोगाट को अयोध्या घोषित कर दिया गया तो सेमीफाइनल मेंहरि कब की पहलवान को फाइनल में प्रवेश मिल गया
यहां यह जानना भी बहुत जरूरी है किओलंपिक में प्रतियोगिता दो दिनों की होती है और दोनों दोनों में पहलवान का भजनदेखा जाता हैवजन के लिए पहले दिन 30 मिनट और दूसरे दिन 15 मिनट मिलते हैंऔर अगर वजन ज्यादा पाया जाता है तो उसको अयोग्य घोषित कर दिया जाता है|
100+ Smile Good Morning Quotes Inspirational in Hindi 2024