Sunday, August 3, 2025
Homeचंडीगढ़अंतरराष्ट्रीय कराओके दिवस के अवसर पर डिवाइन कराओके सिंगिंग ग्रुप द्वारा संगीतमय...

अंतरराष्ट्रीय कराओके दिवस के अवसर पर डिवाइन कराओके सिंगिंग ग्रुप द्वारा संगीतमय कार्यक्रम आयोजित

अंतरराष्ट्रीय कराओके दिवस के अवसर पर डिवाइन कराओके सिंगिंग ग्रुप द्वारा संगीतमय कार्यक्रम आयोजित

चण्डीगढ़ : अंतरराष्ट्रीय कराओके दिवस के अवसर पर डिवाइन कराओके सिंगिंग ग्रुप द्वारा एक संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें  क्विज मास्टर एवं एंकर किशोर कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने मुझको इस रात की तन्हाई में आवाज़ न दो…गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्रुप के अध्यक्ष पवन शर्मा, उपाध्यक्ष मोना शर्मा व महासचिव राज कुमार बातिश व अनुरीत आदि ने बताया कि अनुरूप जोली, मोना शर्मा, नीना शर्मा, बलविंदर लूथरा, सोनिया, पूनम, लिली, सुषमा रावल, नरेश कोहली, सौरव, जयदीप, सुरिंदर, आरसी दास, रमेश, विनय, वेद, गुरप्रताप, कुलदीप, डॉ. शशि कांत, डॉ. आरपी बंसल, राज कुमार बातिश, रजनीश, विशाल और अन्य गायकों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बनाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments