Thursday, July 31, 2025
Homeपंजाबअमृतसर में पाकिस्तानी तस्कर का गुर्गा पाँच आधुनिक पिस्तौलों सहित काबू

अमृतसर में पाकिस्तानी तस्कर का गुर्गा पाँच आधुनिक पिस्तौलों सहित काबू

अमृतसर में पाकिस्तानी तस्कर का गुर्गा पाँच आधुनिक पिस्तौलों सहित काबू

पाकिस्तान- आधारित तस्कर सरहद पार से हथियारों की खेपें भेजने के लिए ड्रोन का कर रहा था प्रयोग: डीजीपी गौरव यादव

बरामद किये गए हथियार क्षेत्र में शांति और सदभावना को भंग करने के लिए अपराधियों और गैंगस्टरों को किये जाने थे सप्लाई

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए शुरु की मुहिम के दौरान बड़ी ख़ुफ़िया जानकारी पर कार्यवाही करते हुये काउन्टर इंटेलिजेंस (सीआइ) अमृतसर ने सरहद पार से ग़ैर-कानूनी हथियारों की तस्करी करने वाले माड्यूल के एक गुर्गे जो पाकिस्तान आधारित तस्कर के इशारों पर काम करता था, को गिरफ़्तार करके इस माड्यूल का पर्दाफाश किया है। यह जानकारी डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

गिरफ़्तार किये गए व्यक्ति की पहचान भरतप्रीत सिंह निवासी गाँव माड़ी मेघा, तरनतारन के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने उसके कब्ज़े में से पाँच आधुनिक पिस्तौल – दो 9 एमएम, दो .30 बोर और एक .32 बोर – बरामद किये हैं। इसके इलावा खेपों की डिलीवरी के लिए इस्तेमाल की जा रही उसके सपलैंडर मोटरसाईकल को भी ज़ब्त कर लिया गया है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तार मुलजिम अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर पाकिस्तान आधारित तस्कर के इशारे पर काम कर रहा था। बताने योग्य है कि उक्त पाकिस्तान आधारित तस्कर सरहद पार से हथियारों की खेप फेंकने के लिए ड्रोन का प्रयोग कर रहा था। उन्होंने कहा कि गिरफ़्तार किया गया मुलजिम राज्य में आपराधिक गतिविधियों को हवा देने के इरादे से पंजाब में अपराधियों और गैंगस्टरों को हथियार स्पलाई कर रहा था।

इस कार्यवाही के विवरण सांझे करते हुये डीजीपी ने कहा कि सीआइ अमृतसर को मुलजिमों द्वारा तरनतारन के गाँव दलीड़ी के नज़दीक पड़ते भारत-पाकिस्तान सरहदी क्षेत्र से हथियारों की खेप हासिल किये जाने के बारे ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी। उन्होंने आगे कहा कि तेज़ी से कार्यवाही करते हुये पुलिस टीमों ने संदिग्ध भरतप्रीत सिंह को अमृतसर के गाँव इब्बण- गाँव मूलेचक्क रोड पर उस समय पर घेरा डाल लिया जब वह आगे किसी पार्टी को खेप पहुँचाने जा रहा था और उसके कब्ज़े में से ग़ैर-कानूनी हथियार भी बरामद किये।

नैटवर्क के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच की जा रही है।

इस सम्बन्धी पुलिस थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल, अमृतसर में हथियार एक्ट की धाराओं 25, 25(1) (ए) और 25(1) (बी) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61(2) के अंतर्गत एफआईआर नंबर 41 तारीख़ 28- 07- 2025 दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments