सार
असम विधानसभा में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने वक्तव्य के दौरान राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं का उल्लेख करते हुए कहा, शशि थरूर, असदुद्दीन ओवैसी, सुप्रिया सुले ने विदेशी धरती पर भारत का बचाव किया, लेकिन राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया।
विस्तार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को शशि थरूर, असदुद्दीन ओवैसी और सुप्रिया सुले जैसे विपक्षी नेताओं की सराहना की, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विदेश में भारत का पक्ष मजबूती से रखा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारतीय सेना और देश से विश्वासघात किया है।
विधानसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी पर चर्चा के दौरान सरमा ने कहा, राहुल गांधी ने भारत के नुकसान के बारे में कई बार सवाल किया, लेकिन पाकिस्तान के नुकसान के बारे में कभी नहीं पूछा। उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने देश और सेना के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान की भी आलोचना की, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सरेंडर’ करने वाला बताया था। सरमा ने कहा कि यह बयान न केवल भारत के खिलाफ था, बल्कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने भी ऐसा बयान नहीं दिया।