Sunday, August 31, 2025
Homeचंडीगढ़इंदिरा कॉलोनी डिस्पेंसरी के चिकित्सकों ने लोगों को मलेरिया-डेंगू से बचने और सही...

इंदिरा कॉलोनी डिस्पेंसरी के चिकित्सकों ने लोगों को मलेरिया-डेंगू से बचने और सही प्रकार से कूड़ा निपटान के उपाए बताए 

इंदिरा कॉलोनी के कम्युनिटी सेंटर में किया पौधारोपण

इंदिरा कॉलोनी डिस्पेंसरी के चिकित्सकों ने लोगों को मलेरिया-डेंगू से बचने और सही प्रकार से कूड़ा निपटान के उपाए बताए 

मनीमाजरा : पब्लिक हेल्थ डेवलपमेंट सोसायटी के सदस्यों और इंदिरा कॉलोनी डिस्पेंसरी के डॉक्टरों और स्टॉफ ने मिलकर कम्युनिटी सेंटर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ प्रीतम हैदर, डॉ निशांत, डॉ एंडरु प्रदीप व डॉ निखिल ने लोगों को स्वछता के महत्व को समझाया व बताया कि किस प्रकार हमें अपने घरों से निकलने वाले कूड़े-कर्कट को अलग-अलग करके कूड़े की गाड़ियों में डालना है। उन्होंने लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचने के लिए अपने कूलरों का पानी एक हफ्ते से पहले बदलने की भी सलाह दी। इस दौरान स्वच्छता अभियान पर नुक्कड़ नाटक भी किया गया व जनता को जागरूक करने हेतु पोस्टर भी बनाए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला के साथ काउंसलर गीता चौहान भी पहुंची। मेयर ने नुक्कड़ नाटक करने वालों व पोस्टर बनाने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सदस्यों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए कम्युनिटी सेंटर के चारों ओर पेड़ भी लगाएं। इस मौके पर , ईडब्ल्यूएस आरडब्ल्यूए, इंदिरा कॉलोनी के  प्रधान श्याम सुन्दर, अवनीश कुमार,एनम, ममता देवी संदीप, आयशा, राजकुमार सैनी, राजबीर सिंह, मनोज शुक्ला, कमल मौर्या, फूल सिंह, गणेश दत पांडे व समाजसेवी सुभाष धीमान आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments