एनआईए के चण्डीगढ़ चैप्टर के शुरू होने से व्यवसायिक सहयोग, आपसी साझेदारी, नवाचार और व्यापारिक विस्तार को बढ़ावा मिलेगा : गौरव मार्या, चेयरमैन, फ्रेंचाइज़ इंडिया
अमेरिकी बिजनेस नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म नेटवर्क इन एक्शन (एनआईए) ने चंडीगढ़ चैप्टर का शुभारंभ किया है। कार्यक्रम में उद्योग जगत के दिग्गजों व उद्यमियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। इस नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से क्षेत्रीय व्यवसायिक सहयोग, आपसी साझेदारी, नवाचार और व्यापारिक एवं व्यावसायिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में फ्रेंचाइज़ इंडिया के चेयरमैन एवं संस्थापक गौरव मार्या, सुश्री अभिलाषा मलिक, डॉ. ललित गुप्ता, डीन, रयात बाहरा यूनिवर्सिटी, आर्किटेक्ट संदीप चक्रवर्ती, कमांडर जगमोहन भोगल, सत्यम् गर्ग, कार्यकारी निदेशक, एनआईए-इंडिया और दमनीप सिंह क्षेत्रीय पार्टनर, एनआईए, चंडीगढ़ आदि ने भाग लिया।
नेटवर्किंग कोच हितेश मलिक ने एक ऊर्जा से भरपूर नेटवर्किंग एक्टिविटी सत्र का संचालन किया, जो प्रतिभागियों के लिए काफी उपयोगी रहा। कार्यक्रम में उपस्थित डेढ़ सौ से अधिक लोगों के लिए एक्शन कोच लेफ्टिनेंट कर्नल अदिति शर्मा (सेवानिवृत्त) द्वारा एक प्रेरणादायक कोचिंग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने व्यवसायिक उत्कृष्टता और व्यक्तिगत नेतृत्व कौशल को मजबूत करने के प्रभावशाली तरीकों को साझा किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फ्रेंचाइज़ इंडिया के चेयरमैन एवं संस्थापक गौरव मार्या का प्रेरक संबोधन रहा, जिसमें उन्होंने उद्यमिता में बदलाव लाने के अपने दृष्टिकोण और नेटवर्किंग सहयोग के माध्यम से व्यापार को विस्तार देने की अहमियत पर प्रकाश डाला।
[ 95602 76563 ]