Wednesday, December 17, 2025
Homeहरियाणाएनसीआर में जानलेवा वायु प्रदूषण पर सरकार की चुप्पी बेहद चिंताजनक: कुमारी...

एनसीआर में जानलेवा वायु प्रदूषण पर सरकार की चुप्पी बेहद चिंताजनक: कुमारी सैलजा

एनसीआर में जानलेवा वायु प्रदूषण पर सरकार की चुप्पी बेहद चिंताजनक: कुमारी सैलजा

कहा- वायु प्रदूषण को लेकर तत्काल प्रभावी और पारदर्शी कदम उठाए केंद्र सरकार
नई दिल्ली, 16 दिसंबर।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि एनसीआर सहित दिल्ली और आसपास के पूरे क्षेत्र में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, जिससे आम नागरिकों के लिए सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। यह स्थिति केवल किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों, बुजुर्गों, कामकाजी लोगों, श्रमिकों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों सहित समाज के हर तबके के स्वास्थ्य पर गंभीर और दीर्घकालिक दुष्प्रभाव डाल रही है।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि वायु प्रदूषण अब केवल पर्यावरण से जुड़ा मुद्दा नहीं रहा, बल्कि यह एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य संकट का रूप ले चुका है। इसके बावजूद केंद्र सरकार इस गंभीर स्थिति को लेकर न तो आवश्यक गंभीरता दिखा रही है और न ही जमीनी स्तर पर कोई प्रभावी कार्रवाई नजर आ रही है। ग्रैप जैसे तकनीकी शब्दों और कागज़ी योजनाओं की बातें तो होती हैं, लेकिन हकीकत में आम जनता को इससे कोई राहत नहीं मिल पा रही है। कुमारी सैलजा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी स्पष्ट किया है कि वायु प्रदूषण कोई राजनीतिक विषय नहीं है, बल्कि यह देश के करोड़ों नागरिकों के जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ मामला है, जिस पर सभी को मिलकर समाधान निकालना चाहिए। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच गंभीर संवाद, बेहतर समन्वय और साझा प्रयास की आवश्यकता है।
सांसद कुमारी सैलजा ने सवाल उठाया कि पिछले 11 वर्षों से केंद्र सरकार वायु प्रदूषण के लिए किसानों को जिम्मेदार ठहराती रही है, लेकिन आज न तो दीपावली का समय है और न ही पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, फिर भी प्रदूषण का स्तर अत्यंत खतरनाक क्यों बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार यह स्पष्ट करें कि जब न फसल अवशेष जल रहे हैं और न ही त्योहारों से जुड़ा प्रदूषण है, तो फिर प्रदूषण के वास्तविक कारण क्या हैं और उन्हें नियंत्रित करने के लिए अब तक क्या ठोस कदम उठाए गए हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि संसद देश की सामूहिक चिंता और समाधान का सर्वोच्च मंच है, जहां विभिन्न राज्यों से चुने गए जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं पर गंभीर चर्चा कर सरकार को समाधान खोजने में सहयोग देना चाहते हैं। लेकिन वायु प्रदूषण जैसे गंभीर विषय पर सरकार की उदासीनता यह दर्शाती है कि वह इस संकट को अब भी प्राथमिकता देने को तैयार नहीं है।
सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार से मांग की कि एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर तत्काल प्रभावी और पारदर्शी कार्य योजना लागू की जाए, प्रदूषण के वास्तविक कारणों की स्पष्ट पहचान कर जवाबदेही तय की जाए और आम नागरिकों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए आपात स्वास्थ्य उपाय किए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर उठकर इस राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए सभी पक्षों को साथ लेकर चलना होगा। कुमारी सैलजा ने स्पष्ट कहा कि जनता के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है और कांग्रेस पार्टी इस गंभीर मुद्दे पर सरकार की जवाबदेही तय करने के लिए लगातार दबाव बनाती रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments