Monday, September 1, 2025
Homeचंडीगढ़एमआरए के पूर्व छात्र प्रतीक मित्तल ने विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने...

एमआरए के पूर्व छात्र प्रतीक मित्तल ने विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने और मूल्यों से जुड़े रहने का संदेश दिया

एमआरए के पूर्व छात्र प्रतीक मित्तल ने विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने और मूल्यों से जुड़े रहने का संदेश दिया

मोती राम स्कूल में मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन सम्पन्न 

अपने शताब्दी समारोहों के अंतर्गत मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, चण्डीगढ़ ने मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन (एमआरए एमयूएन-2025) का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों को बुद्धिमत्ता, नेतृत्व क्षमता और वैश्विक चेतना को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। इस आयोजन ने प्रतिभागियों को विचार-विमर्श, कूटनीति और विवेकपूर्ण सोच के लिए एक प्रभावशाली मंच प्रदान किया।विभिन्न संस्थानों से आए छात्र प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया, जो अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की वास्तविक प्रक्रिया का अनुकरण था। प्रतिभागियों ने न सिर्फ भाषण कला, वार्ता कौशल और सहयोगात्मक दृष्टिकोण को निखारा, बल्कि सहानुभूति और नेतृत्व जैसी मानवीय खूबियों को भी आत्मसात किया। सम्मेलन के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के पूर्व छात्र सुषमा ग्रुप के डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रतीक मित्तल उपस्थित रहे। वे राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी और आईआईटी बॉम्बे के स्नातक हैं। उनकी जीवन यात्रा ने छात्रों को गहराई से प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से बड़े सपने देखने और मूल्यों से जुड़े रहने का संदेश दिया।

इस आयोजन को इंफॉर्मेटिव इनिशिएटिव के सीईओ प्रणव जोशी और उनकी टीम के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष अनिल महाजन, निदेशक रचना महाजन और प्राचार्या डॉ. सीमा बीजी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद मनीष तिवारी ने किया था जिस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में युवाओं के नेतृत्व में कूटनीति और संघर्ष समाधान के महत्व पर प्रभावशाली विचार रखे। उनके शब्दों ने सभी प्रतिभागियों को गहराई से प्रेरित किया और कार्यक्रम के लिए सशक्त दिशा तय की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments