Sunday, August 31, 2025
Homeचंडीगढ़कथा वाचक बुआ दित्ता जी ने बाबा बालक नाथ की महिमा का...

कथा वाचक बुआ दित्ता जी ने बाबा बालक नाथ की महिमा का बखान किया 

कथा वाचक बुआ दित्ता जी ने बाबा बालक नाथ की महिमा का बखान किया 

चण्डीगढ़ : श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर, सेक्टर 29-ए के 51वें वार्षिक उत्त्सव का आज सुबह सुबह साढ़े 5 बजे धूना पूजा, आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ। तत्पश्चात आज दूसरे दिन कथा वाचक बुआ दित्ता जी (जम्मू) ने बाबा बालक नाथ की महिमा का बखान करते हुए बताया कि हिन्दू आराध्य देव बाबा बालक नाथ जी भगवान शिव का अंश अवतार हैं। हमारे देश में अनेकानेक देवी-देवताओं के अलावा नौ नाथ और चौरासी सिद्ध भी हुए हैं जो सहस्त्रों वर्षों तक जीवित रहते हैं और आज भी अपने सूक्ष्म रूप में वे लोक में विचरण करते हैं। भागवत पुराण के छठे स्कंद के सातवें अध्याय में वर्णन आता है कि देवराज इंद्र की सेवा में जहां देवगण और अन्य सहायकगण थे वहीं सिद्ध भी शामिल थे। नाथों में गुरु गोरखनाथ का नाम आता है। इसी प्रकार 84 सिद्धों में बाबा बालक नाथ जी का नाम आता है।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद चड्ढा के मुताबिक 8 जून तक रोजाना सुबह साढ़े 5 बजे धूना पूजा होगी व 8 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने आगे बताया कि शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक 5 जून को सोनू सैनी (होशियारपुर) 6 जून को नंगल से श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ कीर्तन मंडल तथा 7 जून को महिला संकीर्तन मण्डली सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक बाबा जी का गुणगान करेंगे। मुख्य कार्यक्रम के तहत 7 जून को ही रात्रि 8 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक कलाकार पम्मी ठाकुर (हमीरपुर) एक शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नाम कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद आरती एवं भण्डारा हुआ करेगा। समारोह के अंतिम दिन 8 जून को सर्वप्रथम सुबह साढ़े 8 बजे ध्वजारोहण होगा तथा तत्पश्चात पंकज शर्मा एवं पार्टी सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक तथा अमरजीत शर्मा जी एवं पार्टी (जगाधरी) दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक संकीर्तन करेंगे। इसी दौरान वार्षिक भण्डारा दोपहर 12:30 बजे से प्रभु इच्छा तक बरताया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments