Thursday, July 31, 2025
Homeचंडीगढ़कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

Priyanka Thakur

श्री हरि सिमरन सेवा समिति, सेक्टर 46 द्वारा विशाल श्रीमद्भागवत कथा व ज्ञानयज्ञ सप्ताह महोत्सव-4 का आयोजन 27 जुलाई से 3 अगस्त तक किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास आचार्य श्री विवेक जोशी जी (शिक्षा काशी, वृन्दावन) होंगे। समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी दास ने बताया कि ये महोत्सव श्रावन मास के शुभ उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई मकान न. 41, सैक्टर 46-ए से शुरू होकर कथा स्थल प्राचीन श्री ज्वाला माता जी मन्दिर सैक्टर 45 में पहुंची। भजन कीर्तन और सत्य श्री सनातन धर्म की जय घोष के साथ कलश यात्रा में 201 महिलाएं अपने सिर पर पवित्र कलश रखे हुए यात्रा में शामिल हुईं।

समिति की प्रधान कांति देवी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कथा स्थल प्राचीन श्री ज्वाला माता जी मन्दिर सैक्टर 45 में कथा व्यास रोजाना सायं 4 बजे से लेकर शाम 7-30 बजे तक कथा कहा करेंगे व तत्पश्चात आरती के बाद हरि इच्छा तक भण्डारा बरताया जाया करेगा। अंतिम दिवस 03 अगस्त को पूर्णाहुति, हवन एवं अटूट भंडारा होगा।

कलश यात्रा में समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मोहन, राज रानी, सुभाष कोठारी, देवी दत्त, तिवारी, अनिल कोठारी, प्रीति, नैंसी गुप्ता, दीपाली, मानसी, तरुणा, कीर्ति, रोहन, धीरज कुमार, अनिल, दीपा मेहता भी शामिल हुए।

पूनम ने बताया कि कथावाचक आचार्य विवेक जोशी जी के मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण जी की लीलाओं और उपदेशों का वर्णन किया जाएगा। संस्था का उद्देश्य ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजन करना है जिससे प्रेम, और शांति का संदेश समाज को मिले। श्रीमद्भागवत कथा सुनने से भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त होता है और जीवन में सुख-शांति का अनुभव होता है।

 

चण्डीगढ़ से दोनों सांसदों व पूर्व सांसद सहित अनेक गणमान्य हस्तियां होंगी शामिल 

पूनम कोठारी दास ने बताया कि उन्होंने भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एवं पूर्व सांसद सत्यपाल जैन, सांसद मनीष तिवारी, राज्यसभा सांसद व सीयू के चांसलर सतनाम सिंह सिद्धू, के अलावा किन्नेर महंत कमली माता जी, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपिंदर शर्मा, स्थानीय कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की आदि को निमंत्रित कर चुकी हैं व सभी ने इसके लिए सहर्ष सहमति भी दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments