Thursday, January 15, 2026
Homeहरियाणाकांग्रेस की विचारधारा को गांव, कस्बों और शहरों तक पहुँचाना समय की...

कांग्रेस की विचारधारा को गांव, कस्बों और शहरों तक पहुँचाना समय की आवश्यकता: कुमारी सैलजा

कांग्रेस की विचारधारा को गांव, कस्बों और शहरों तक पहुँचाना समय की आवश्यकता: कुमारी सैलजा

 

-कुरुक्षेत्र में कांग्रेस का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

 

-संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान

 

चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र, 14 जनवरी।

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय व्यापक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हरियाणा एवं उत्तराखंड के नव नियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुरुक्षेत्र पहुँचे। इस अवसर पर सिरसा की सांसद व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया।

 

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को गांव, कस्बों और शहरों तक प्रभावी रूप से पहुँचाना समय की आवश्यकता है। जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए निरंतर जनसंवाद से ही संगठन मजबूत होगा। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संदेश को साझा करते हुए संगठनात्मक एकजुटता, अनुशासन और सक्रिय जनसंपर्क को और सुदृढ़ करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यह 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संगठन सृजन कार्यक्रम के उपरांत आयोजित किया गया है, जिसमें हरियाणा और उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष सहभागिता कर रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान कांग्रेस की वर्तमान स्थिति, विचारधारा और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर गहन विचार-विमर्श होगा। साथ ही फील्ड विजिट के माध्यम से गांवों में जाकर जमीनी वास्तविकताओं को समझा जाएगा ताकि इन अनुभवों के आधार पर भविष्य की रणनीति तय की जा सके। इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रशिक्षण एवं कांग्रेस संदेश के प्रभारी सचिन राव, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह तथा थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, कुमारी सैलजा ने लोहड़ी के पावन अवसर पर कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह के कुरुक्षेत्र स्थित निवास पर कांग्रेसजनों एवं परिवारजनों से भेंट कर लोकपर्व लोहड़ी मनाया। उन्होंने कहा कि लोहड़ी आपसी सौहार्द, एकता और नई ऊर्जा का प्रतीक है।

बॉक्स

 

सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि ये पर्व हमें प्रकृति से जोड़ने के साथ ही अपनों से भी जोड़ते हैं। आपसी मेलजोल बढ़ता है। नई पीढ़ी को हमारे सांस्कृतिक जीवन के बारे में जानकारी मिलती है। एकजुटता की भावना प्रबल होती है। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से कामना है कि यह पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments