Monday, January 5, 2026
Homeपंजाबकौशल प्रशिक्षण को रोजगार से जोड़ना सरकार की  प्राथमिकता- मंत्री गौरव गौतम

कौशल प्रशिक्षण को रोजगार से जोड़ना सरकार की  प्राथमिकता- मंत्री गौरव गौतम

कौशल प्रशिक्षण को रोजगार से जोड़ना सरकार की  प्राथमिकता- मंत्री गौरव गौतम

 

अधिकारियों को एक-एक जिले की मिलेगी जिम्मेदारी, वे ग्राउंड स्तर पर जाकर आईटीआई के भवनों की फिटनेस की जांच कर तैयार करेंगे रिपोर्ट- श्री गौरव गौतम

 

आईटीआई के जर्जर भवनों की जगह पर बनाए जाएंगे नए भवन

चंडीगढ़, 3 जनवरी- हरियाणा के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि कौशल विभाग का मुख्य उद्देश्य केवल प्रशिक्षण देना नहीं, बल्कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को सम्मानजनक रोजगार दिलाना है। उन्होंने कहा कि आईटीआई और अन्य प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को नौकरी मिले, यह सुनिश्चित करना सरकार और विभाग की सामूहिक जिम्मेदारी है। इससे सुव्यवस्थित ढंग से निभाया भी जा रहा है।

मंत्री पंचकूला स्थित कौशल भवन में स्किल्ड विश्वविद्यालयों के कुलपति (वीसी), रजिस्ट्रार तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मंत्री श्री गौरव गौतम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यालय में तैनात अधिकारियों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी जाए, जो ग्राउंड स्तर पर जाकर आईटीआई के भवनों की फिटनेस की जांच करें और अगर कोई भवन जर्जर हैं तो उनकी रिपोर्ट तैयार करें, ताकि वहां पर नए भवन बनाए जा सकें।

उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल विभाग युवाओं को विदेशी प्लेसमेंट के अवसर भी उपलब्ध करवा रहा है और इस दिशा में प्रयासों को और तेज किया जाना चाहिए, ताकि प्रदेश के युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकें। विदेशी प्लेसमेंट से जुड़ी योजनाओं का अधिकतम प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा इन अवसरों का लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार मेलों में भाग लेने वाली कंपनियों से मिलने वाले वास्तविक प्लेसमेंट आंकड़ों की नियमित समीक्षा की जाए।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शैक्षणिक, प्रशासनिक और आधारभूत ढांचों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, ताकि हरियाणा कौशल विभाग का मिशन समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरा हो सके।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवा सक्षम योजना, फ्लैगशिप स्कीम, गुरु-शिष्य योजना सहित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए।

मंत्री ने दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली (ड्यूल ट्रेनिंग सिस्टम) की सराहना करते हुए कहा कि इससे युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी मिलता है, जो रोजगार पाने में बेहद सहायक है।

बैठक में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के सीईओ श्री अमित खत्री, स्किल डवलपमेंट एंड़ इंडस्ट्रीयल हरियाणा के महानिदेशक श्री विवेक अग्रवाल, रोजगार निगम की निदेशक श्रीमती अंजू चौधरी और श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी पलवल के वाइस चांसलर श्री दिनेश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

क्रमांक-2026

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments