गुरु पूर्णिमा पर शिक्षक की हत्या, सरकार और विपक्ष दोनों खामोश :- कुलभूषण शर्मा
Priyanka Thakur
हरियाणा के हिसार जिले के बांस गांव में स्कूल संचालन कर रहे प्राइवेट स्कूल संचालक जगबीर पानू उनके ही स्कूल में पढ़ने वाले बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी द्वारा स्कूल परिसर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
इस जघन्य हत्या का विरोध जताते हुए निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि इस घटना ने पूरे शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया। पूरा देश एक तरफ गुरु पूर्णिमा पर्व को हर्षोल्लास के साथ मना रहा था उसी समय गुरु के शिष्यों ने इस तरह एक गुरु की नृशंस हत्या कर पूरे देश में शोक की लहर फहरा दी। पूरा देश स्तब्ध है कि गुरु शिष्य परम्परा की विरासत वाले देश में समाज आज के समय किस दिशा जा रहा है।
अफसोस जनक बात यह है कि न ही प्रदेश सरकार और न ही विपक्षी दलों के द्वारा इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद कोई दो शब्द शोक के लिए व्यक्त नहीं किया गया। माननीय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को हम सभी शिक्षक समाज को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होगी। आज समस्त शिक्षक समाज एक डर के साए में है कि ऐसी विकृत मानसिकता की परिस्थितियों में हम किस तरह अपना शिक्षण कार्य करेंगे।
प्राइवेट स्कूल संगठनों ने यह निर्णय लिया है और आज प्रदेश में काले रिबन बाजू में बांध कर रोष व्यक्त करते हुए ब्लैक डे मनाया और यह भी फैसला लिया अगर जल्द अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया तो कि प्रदेश के सभी स्कूल को बंद का फैसला ले सकते हैं संगठन ने यह भी फैसला लिया कि सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करके अपने अपने डी सी और एस पी को माननीय मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौंप कर अपना रोष प्रदर्शन करेंगे और यह मांग करेंगे कि हम सभी स्कूल संचालकों को स्कूल सेफ्टी कानून बनाकर सुरक्षा प्रदान की जाएं जिससे हम सभी स्कूल संचालक सुरक्षित माहौल मे शिक्षण कार्य करके देश और प्रदेश की तरक्की में अपनी भूमिका निभा सकें।