चण्डीगढ़ के पवन कपूर ने वर्ल्ड मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप में दूसरी जीत हासिल की
पवन कपूर और आलोक भटनागर की भारतीय जोड़ी ने युगल मुकाबला भी जीता
चण्डीगढ़ : लिस्बन, पुर्तगाल में हो रही वर्ल्ड मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय टेनिस खिलाड़ी पवन कपूर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तुर्की के इब्राहिम खया को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हरा दिया। पहले सेट में कपूर 1-4 से पीछे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने लगातार पांच गेम जीतकर 6-4 से सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में पवन कपूर ने आक्रामक खेल और अटैकिंग सर्व-एंड-वॉली का प्रदर्शन करते हुए खया को 6-2 से हराया।
इसके बाद, देर रात युगल मुकाबले में पवन कपूर और आलोक भटनागर की भारतीय जोड़ी ने तुर्की के बोरा अल्पे और सेम दुरुकान को एक कड़े मुकाबले में हराया। पहले सेट में भारतीय जोड़ी 0-4 से पीछे थी, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए 5-4 की बढ़त बनाई। हालांकि, सेट टाई-ब्रेकर में गया, जहां भारतीय जोड़ी ने 7-6 (7-4) से जीत दर्ज की। दूसरे सेट में भी दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई, लेकिन अंत में भारतीय जोड़ी ने 7-6 (7-5) से सेट और मैच जीतकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।