चुग ने की लैंड पूलिंग नीति को पूरी तरह रद्द करने की मांग
किसानों को गुमराह कर रियल एस्टेट माफिया को फायदा पहुँचा रही है आप : तरुण चुग
Priyanka Thakur
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता लैंड पूलिंग नीति को लेकर पंजाब के किसानों को आधे-अधूरे झूठे वादों से गुमराह कर रहे हैं।
चुग ने किसानों को सतर्क करते हुए कहा, “इस नीति में दिखावे के लिए किए गए बदलाव असल में किसानों को एक प्रशासनिक मकड़जाल में फंसाने की चाल है, जहाँ उनके अधिकार और भविष्य पूरी तरह से राज्य सरकार की दया पर निर्भर होंगे।”
उन्होंने कहा कि किसानों को ₹1 लाख सालाना या 200 वर्ग गज का व्यावसायिक प्लाट देने की बात महज़ छलावा है। ये फायदे असल ज़मीन की कीमत के आगे ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ जैसे हैं बेहद कम और बहुत देर से मिलने वाले।
चुग ने यह भी कहा कि इस योजना में आज भी कई गंभीर खामियां मौजूद हैं। ₹50,000 का सहमति चेक असल में किसानों से जमीन हड़पने के लिए दिया जा रहा एक रणनीतिक रिश्वत है, जिससे कोई दीर्घकालिक सुरक्षा नहीं मिलती।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह केजरीवाल और मान सरकार की पुरानी आदत है, नीतिगत विफलताओं को छिपाने के लिए झूठे और दिखावटी योजनाओं का सहारा लेना। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब के किसानों भाइयो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और विकास के नाम पर उनकी ज़मीन लूटने के किसी भी षड्यंत्र का डटकर विरोध करेगी।