Thursday, July 31, 2025
Homeपंजाबजसवीर सिंह गढ़ी ने न्यूजीलैंड के सांसद फिलिप स्टोनर टेफोर्ड से की...

जसवीर सिंह गढ़ी ने न्यूजीलैंड के सांसद फिलिप स्टोनर टेफोर्ड से की मुलाकात

जसवीर सिंह गढ़ी ने न्यूजीलैंड के सांसद फिलिप स्टोनर टेफोर्ड से की मुलाकात

Priyanka Thakur

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने न्यूजीलैंड के वरिष्ठ राजनेता और सांसद  फिलिप स्टोनर टेफोर्ड से मुलाकात की। श्री टेफोर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।

इस भेंट के दौरान श्री गढ़ी ने न्यूजीलैंड में बसे पंजाबी समुदाय से जुड़े मुद्दों पर श्री टेफोर्ड के साथ चर्चा की। विशेष रूप से हाल ही में न्यूजीलैंड में सिख और अन्य धर्मों के झंडे जलाए जाने की घटनाओं को लेकर भी बातचीत हुई। श्री गढ़ी ने श्री टेफोर्ड से अपील की कि वे न्यूजीलैंड सरकार से अनुरोध करें कि वहां लोगों को अन्य धर्मों के प्रति जागरूक किया जाए और इस प्रकार की असहिष्णु घटनाओं पर रोक लगाई जाए।

इसके अतिरिक्त श्री गढ़ी ने श्री टेफोर्ड से यह भी आग्रह किया कि वे न्यूजीलैंड की कंपनियों को पंजाब में निवेश के लिए प्रेरित करें।

भविष्य के आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से श्री गढ़ी ने श्री फिलिप स्टोनर टेफोर्ड को श्री अमृतसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब तथा पंजाब के अन्य ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के भ्रमण का निमंत्रण भी दिया, जिसे श्री टेफोर्ड ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments