डीजीपी गौरव यादव ने युद्ध नशों विरुद्ध की समीक्षा करने और कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए राज्य स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता की
1 मार्च, 2025 से अब तक 24,639 नशा तस्कर काबू ; 1020 किलो हेरोइन, 330 किलोग्राम अफ़ीम, 12.25 करोड़ रुपए की ड्रग मनी ज़ब्त
डीजीपी पंजाब ने आने वाले आज़ादी दिवस के जश्नों के लिए राज्य स्तरीय तैयारी का भी लिया जायज़ा
भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की अधिक मौजूदगी को यकीनी बनाने के लिए पुलिस मुलाजिमों को नॉन-कोर ड्यूटियों से हटाने के लिए सीपी/ एसएसपी को दिए निर्देश
चंडीगढ़, 5 अगस्तः
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के मद्देनज़र डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने मंगलवार को सभी रेंज आईजीपी/ डीआईजी, पुलिस कमिशनर (सीपी) और सीनियर सुपरडैंट आफ पुलिस (एसएसपी) के साथ एक राज्य स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता की जिससे ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के अधीन चल रहे नशा रोकथाम यत्नों को लागूकरण, समूची कानून व्यवस्था की स्थिति और राज्य भर में अंदरूनी सुरक्षा का जायज़ा लिया जा सके।
इस दौरान डीजीपी के साथ स्पैशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला, स्पैशल डीजीपी (इंटेलिजेंस) प्रवीन कुमार सिन्हा, एडीजीपी एंटी-नारकोटिकस टास्क फोर्स (ए. एन. टी. एफ.) नीलाभ किशोर, एडीजीपी एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए. जी.टी.एफ.) प्रमोद बाण और एडीजीपी (काउन्टर इंटेलिजेंस) अमित प्रसाद भी मौजूद थे।
मीटिंग के दौरान सीनियर अधिकारियों ने फील्ड अधिकारियों को सरहद पार से होती नशा तस्करी, पाकिस्तान-समर्थित आतंकवाद, संगठित अपराध नैटवर्क और कानून व्यवस्था के अहम मसलों के बारे भी जानकारी दी।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हम 01 मार्च, 2025 को शुरू की राज्यव्यापी नशा विरोधी मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ की प्रगति की भी समीक्षा की और नशों के विरुद्ध इस चल रही जंग को और मज़बूत करने के लिए रणनीतिक विचार-विमर्श भी किया। उन्होंने एएनटीएफ की दोहरी पहुँच – ज़मीनी स्तर पर सक्रियता के साथ क्रार्यान्वयन और मज़बूत भाईचारक नेतृत्व के साथ रोकथाम पर ज़ोर दिया जिससे नशा मुक्त और सुरक्षित पंजाब बनाया जा सके।
‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम के नतीजे सांझे करते हुये उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने 1 मार्च, 2025 से अब तक 15,671 ऐफआईआरज़ दर्ज की हैं और 24,639 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है और उनके कब्ज़े में से 1020 किलो हेरोइन, 330 किलो अफ़ीम, 21 टन भुक्की, 14 किलो चरस, 377 किलो गाँजा, 6.3 किलो आईसीइ, 3.3 किलो कोकीन, 31.74 लाख नशीली गोलियां/ कैपसूल और 12.25 करोड़ रुपए की ड्रग मनी बरामद की है।
मीटिंग के दौरान डीजीपी ने आने वाले आज़ादी दिवस के जश्नों के लिए राज्य स्तरीय तैयारियों की भी समीक्षा की है और सभी फील्ड यूनिटों को हाई अलर्ट पर रहने और सुरक्षा प्रबंधों को यकीनी बनाने के निर्देश दिए।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई है और आने वाले आज़ादी दिवस के जश्नों से पहले सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी को यकीनी बना कर शान्ति और सदभावना बनाई रखने, पुलिस डौमीनेशन ऑपरेशनों में तेज़ी लाने और अधिक रोकथाम और जासूसी उपाय करने के लिए उचित निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने सीपी/ एसएसपी को सभी पुलिस अदारों का ‘मैनपावर ऑडिट’ करने और पुलिस कर्मचारियों को नान-कोर ड्यूटियों से हटाने के भी निर्देश दिए जिससे विशेषतः भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी को यकीनी बनाया जा सके। उन्होंने ज़िला पुलिस मुखियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में पुलिस नाके बढ़ाने और हरेक नाके पर अधिक से अधिक वाहनों की जांच को यकीनी बनाने के निर्देश भी दिए।
डीजीपी ने कहा कि नशों के विरुद्ध चल रही निर्णायक जंग के इलावा संगठित अपराध, गैंगस्टरों और पाकिस्तान-प्रयोजित आतंकवादी गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही पंजाब पुलिस की सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है और सभी बड़े मामलों में दोषियों की पहचान की गई है।