“ड्रग्स पर युद्ध”
रूपनगर पुलिस ने प्रोजेक्ट ‘संपर्क’ के तहत एनसीसी अकादमी रूपनगर में बैठक की
पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे “नशे के विरुद्ध युद्ध” अभियान के तहत रूपनगर पुलिस आम जनता को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने तथा जनता व पुलिस के बीच समन्वय को और बेहतर बनाने के लिए लगातार बैठकें कर रही है। इसी कड़ी में संपर्क के बैनर तले एनसीसी अकादमी रूपनगर में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद मीणा ने कहा कि प्रोजेक्ट संपर्क का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच सहयोग और विश्वास बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट संपर्क के तहत जिला पुलिस लगातार लोगों के साथ बैठकें कर रही है ताकि क्षेत्र में आम लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि ये बैठकें भविष्य में भी जारी रहेंगी।
कैडेटों को समाज का जिम्मेदार नागरिक बनने, खेलों में भाग लेने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
इस बैठक के दौरान डीएसपी सब-डिवीजन रूपनगर एस. राजपाल सिंह और एसएचओ पवन कुमार ने नशे के दुष्प्रभावों और नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी साझा की।
इस बैठक में शहर के गणमान्य नागरिक, सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, सांझ स्टाफ, एनसीसी कैंप स्टाफ तथा बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए।