Monday, July 14, 2025
Homeपंजाबदेशभक्तिपूर्ण व प्रेरणास्पद गानों के बीच विशाल भंडारे के साथ समाजसेवी के...

देशभक्तिपूर्ण व प्रेरणास्पद गानों के बीच विशाल भंडारे के साथ समाजसेवी के क्षेत्र में रमन हांडा फाउंडेशन की स्थापना की

देशभक्तिपूर्ण व प्रेरणास्पद गानों के बीच विशाल भंडारे के साथ समाजसेवी के क्षेत्र में रमन हांडा फाउंडेशन की स्थापना की 
 
सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों के अलावा जन समस्याओं को भी हल कराएंगे : रमन हांडा
 
यहाँ स्थाई कार्यालय खोलेंगे जहाँ  फाउंडेशन की टीम काम करेगी : नशा मुक्ति केंद्रों की स्थापना, मुफ्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना, जरूरतमंदों के बीच शिक्षा को एक मौलिक अधिकार के रूप में बढ़ावा देना, महिलाओं के लिए सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाना, पशु आश्रय केंद्रों का निर्माण कराना, सांस्कृतिक, सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ साथ जलभराव, सीवरेज तथा बिजली कटौती जैसे मुद्दों के समाधान की दिशा में प्रयास करेगी संस्था : 
जीरकपुर : नई सोच व जज़्बे के साथ नई संस्था रमन हांडा फाउंडेशन जनकल्याण के क्षेत्र में कई ऐसी नई पहलों की शुरुआत करेगी, जिनके बारे अभी तक ये क्षेत्र अछूता है। ये कहना था युवा समाजसेवी रमन हांडा का। उन्होंने इस दिशा में काम शुरू करते हुए एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जो रात के समय लगाया गया। पीर मुछल्ला, ज़ीरकपुर में बॉलीवुड हाइट्स-2 के पास स्थित मेट्रो प्रोमेनेड में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 1100 पैकेड फ़ूड के डिब्बे जरूरत मंदों व मजदूरों एवं उनके परिवारों को बांटे। इस प्रकार के कार्यक्रमों में आमतौर पर धार्मिक भजन गायन होता है, परन्तु यहाँ इस समारोह में देशभक्तिपूर्ण व प्रेरणास्पद गाने गाए गए।
इस आयोजन में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों स्नेहा उल्लाल (सलमान खान की लक्की फेम), लक्ष्मी राय ( अजय देवगन की भोला फेम), बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी और प्रसिद्ध सोशलाइट शिखा बेगवानी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी ख़ास बनाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित रमन हांडा ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इन हस्तियों की भागीदारी से जागरूकता बढ़ेगी और अधिक से अधिक लोग सामाजिक बदलाव में भागीदार बनेंगे।

उन्होंने बताया कि वे समाज सेवा और समग्र समुदाय विकास के प्रति गहरी प्रतिबद्धता रखते हैं तथा फाउंडेशन की सोच केवल दान तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य दीर्घकालिक समाधान खोजना और सभी के लिए एक बेहतर वातावरण बनाना है। इसके लिए वे यहाँ स्थाई कार्यालय खोलेंगे जहाँ उनकी टीम काम करेगी। योजनानुसार जिन मुख्य क्षेत्रों पर कार्य किए जायेंगे, उनमें नशा मुक्ति केंद्रों की स्थापना करना ताकि नशे की समस्या से लड़ते लोगों को बेहतर सहारा मिल सके। समाज के सबसे कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए मुफ्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरतमंदों के बीच शिक्षा को एक मौलिक अधिकार के रूप में बढ़ावा देंगे ताकि ये वर्ग भी सामाजिक प्रगति का माध्यम बन सकें। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समान अवसर प्रदान करने के लिए सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। आवारा और बेसहारा जानवरों की सुरक्षा व देखभाल के लिए पशु आश्रय केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। सांस्कृतिक मूल्यों व सामाजिक सौहार्द बनाए रखने हेतु धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे। जलभराव और सीवरेज जैसी नागरिक समस्याओं को उठाना और उनके समाधान की दिशा में कार्य करना तथा बिजली कटौती जैसे मुद्दों पर जनजागरूकता और टिकाऊ समाधान की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।
फाउंडेशन के संस्थापक रमन हांडा ने कहा कि यह केवल मदद मांगने का प्रयास नहीं है, बल्कि सभी नागरिकों को एकजुट होकर अपने परिवेश को बेहतर बनाने का आह्वान है। जब समाज मिलकर समस्याओं को हल करने की जिम्मेदारी लेता है, तभी सच्चा परिवर्तन संभव होता है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने स्थानीय नागरिकों, गणमान्य अतिथियों और स्वयंसेवकों को फाउंडेशन की योजनाओं से अवगत कराया जिससे प्रतिभागियों को फाउंडेशन की टीम से बातचीत करने, वर्तमान परियोजनाओं को जानने और उनमें योगदान देने का अवसर मिलेगा।
समाजसेवीगण वीरेंद्र हांडा, विजय हांडा, अर्जुन हांडा, रवि हांडा, रुद्राक्ष हांडा, मनप्रीत हांडा, चौधरी फ़ज़ल हुसैन, मीनू हुसैन, तारिक हुसैन, हितांश आनंद, शिखा बेगवानी, संज्ञा चौधरी, विकास कनोई, वीरेंद्र गोयल, नीरज गुप्ता, सुमित दहिया, कमल गोयल, असित मनचंदा व रोहन तागरा आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments