देश में लगातार कमजोर की जा रही है लोकतांत्रिक संस्थाओं की साख: कुमारी सैलजा
देश की जनता अब सवाल पूछ रही है और सरकार को जवाब देना ही होगा
चंडीगढ़, 02 दिसंबर।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि आज देश भर में यह गंभीर चिंता उभरकर सामने आ रही है कि हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं की साख लगातार कमजोर की जा रही है। संसद से लेकर सड़कों तक, जनता और जनप्रतिनिधि दोनों यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसी परिस्थितियां क्यों बनाई जा रही हैं जिनसे संस्थाओं की निष्पक्षता पर संदेह पैदा हो। देश की जनता अब सवाल पूछ रही है और सरकार को इन सवालों के जवाब देने होंगे।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार राजनीतिक ड्रामेबाजी के सहारे शासन चलाने की कोशिश कर रही है। उनकी कार्यप्रणाली ने उन संस्थाओं पर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं, जिन्हें वर्षों की कड़ी मेहनत और संवैधानिक मूल्यों की नींव पर खड़ा किया गया था। सांसद ने कहा कि शासन का मूल आधार काम और समय पर डिलीवरी होता है, न कि दिखावा और भटकाव की राजनीति। जहां डिलीवरी नहीं होती, वहां जनता अपनी आवाज बुलंद करती है और यही आज पूरे देश में दिखाई दे रहा है। कुमारी सैलजा ने बिहार सहित कई राज्यों के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और चुनावी प्रक्रियाओं पर उठ रहे सवालों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब आम नागरिक का चुनाव आयोग जैसी महत्वपूर्ण संस्था पर भरोसा कम होने लगे, तो यह केवल विपक्ष का मुद्दा नहीं रह जाता, बल्कि पूरे लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी बन जाता है।
सांसद कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार उन संस्थाओं की स्वायत्तता को कमजोर कर रही है जिन्हें बनाने में दशकों लगे हैं। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता को कायम रखे, लेकिन दुर्भाग्य से आज इन्हें नियंत्रित करने और दबाव में लेने की कोशिशें साफ दिखाई देती हैं। इससे लोकतंत्र की विश्वसनीयता पर गंभीर प्रहार हो रहा है। कुमारी सैलजा ने जोर देकर कहा कि यह मुद्दा किसी एक पार्टी का नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक का है। हमारी मांग स्पष्ट है संस्थाओं की निष्पक्षता, पारदर्शिता और स्वायत्तता को तुरंत बहाल किया जाए। लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने वाले किसी भी कदम का कांग्रेस पार्टी मजबूती से विरोध करती रहेगी। सैलजा ने कहा कि देश की जनता अब सवाल पूछ रही है और सरकार को इन सवालों के जवाब देने होंगे।
हरियाणा के हितों को लगातार नुकसान पहुंचा रही है भाजपा सरकार
हरियाणा विधानसभा के नए भवन के लिए भूमि न देने के केंद्र सरकार के निर्णय को हरियाणा के साथ स्पष्ट भेदभाव बताते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी राजनीति चमकाने के लिए हरियाणा के हितों को लगातार नुकसान पहुंचा रही है। सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेशों के बावजूद हरियाणा को उसके हिस्से का एसवाईएल का पानी नहीं मिल पाया, और अब चंडीगढ़ जो हरियाणा की राजधानी है। वहीं विधानसभा भवन के लिए भूमि न देना बेहद विचित्र, असंगत और हरियाणा की गरिमा के खिलाफ है। कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार की यह नीति हरियाणा की जनता के साथ अन्याय है और इसकी कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने मांग की कि हरियाणा के अधिकारों पर कुठाराघात की राजनीति तुरंत बंद हो तथा विधानसभा के नए भवन के लिए भूमि आवंटन सहित सभी लंबित मामलों पर केंद्र सरकार तुरंत सकारात्मक और न्यायपूर्ण निर्णय ले।


