Sunday, August 3, 2025
Homeचंडीगढ़निटर सेक्टर 26 चंडीगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 40 यूनिट्स रक्त एकत्र

निटर सेक्टर 26 चंडीगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 40 यूनिट्स रक्त एकत्र

निटर सेक्टर 26 चंडीगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 40 यूनिट्स रक्त एकत्र

 केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी के क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, चंडीगढ़ द्वारा राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान निटर, सेक्टर 26 चंडीगढ़ में एक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से लगाया गया। कैंप जीएसटी निरीक्षकों के इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक सेवा गतिविधियों की श्रृंखला में आयोजित किया गया था।

विश्वास फाउंडेशन द्वारा सभी रक्तदाताओं के लिए रिफ्रेशमेंट व भेंट स्वरूप उपहार का खास इंतज़ाम किया गया। रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ की नोडल अफसर पूनम मलिक द्वारा सभी रक्तदाताओं के लिए प्रशंसा पत्र भी दिए गए। आयोजकों द्वारा विश्वास फाउंडेशन व रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ का इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद किया गया।

इस शिविर में एनएसीआईएन जेडटीआई चंडीगढ़ के अधिकारियों तथा जीएसटी निरीक्षकों के प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान कर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना और जनकल्याण में सक्रिय योगदान देना रहा।

शिविर में ब्लड बैंक जीएमसीएच, सेक्टर 32 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर रवनीत कौर द्वारा नियुक्त की गयी टीम ने 40 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर के दौरान सभी आवश्यक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया गया।

इस अवसर पर एनएसीआईएन जेडटीआई चंडीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की सामाजिक गतिविधियाँ प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों में सामाजिक उत्तरदायित्व, सेवा भावना और सामुदायिक सहभागिता की भावना को प्रबल करती हैं।

यह आयोजन भविष्य में भी इसी प्रकार की जनसेवा गतिविधियों को प्रेरित करता रहेगा। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से सत्य भूषण खुराना, वरिंदर कुमार, मधु खन्ना व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ का स्टाफ भी मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments