पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक आयोजित
चंडीगढ़ जनवरी:
पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की एक बैठक आज पंजाब लोक भवन, चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्यों तथा संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान विद्यालय के शैक्षणिक प्रदर्शन, प्रशासनिक कार्यप्रणाली, छात्र कल्याण एवं आधारभूत संरचना के विकास से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बोर्ड ने चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की तथा विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और सुदृढ़ बनाने हेतु भविष्य की आवश्यकताओं का आकलन किया।
बोर्ड द्वारा संकाय से जुड़े विषयों, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों, खेलों तथा शिक्षा में श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों को अपनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस बात पर विशेष बल दिया गया कि शिक्षा व्यवस्था में शैक्षणिक उत्कृष्टता, चरित्र निर्माण तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के बीच संतुलित दृष्टिकोण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा की गौरवशाली परंपरा और प्रतिष्ठा को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि अनुशासन, उत्कृष्टता और मूल्य-आधारित शिक्षा के उच्च मानकों को निरंतर कायम रखा जाना चाहिए। उन्होंने संस्थान की मूल भावना को संरक्षित रखते हुए आधुनिकीकरण की दिशा में सतत प्रयास करने का आह्वान किया।
बैठक का समापन विद्यालय के समग्र विकास के लिए लिए गए निर्णयों को निर्धारित समय-सीमा में लागू करने पर सहमति के साथ हुआ।
बैठक में श्री जय सिंह गिल, आईएएस (सेवानिवृत्त), पूर्व मुख्य सचिव, पंजाब; श्री जे.एम. बालमुरुगन, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, रक्षा सेवाएं कल्याण, पंजाब; श्री वी.पी. सिंह, आईएएस, प्रमुख सचिव, राज्यपाल, पंजाब; श्री ए.एस. मिगलानी, आईएएस (सेवानिवृत्त); श्री विनय बुब्लानी, आईएएस; श्रीमती अनिंदिता मित्रा, आईएएस, सचिव, स्कूल शिक्षा, पंजाब; डॉ. सुमेर सिंह, शिक्षाविद्; श्रीमती सुखपिंदर कौर, पीसीएस; मेजर जनरल आर.एस. सैनी, प्रतिनिधि, जीओसी-इन-सी, वेस्टर्न कमांड तथा डॉ. डी.सी. शर्मा, हेडमास्टर एवं सदस्य सचिव उपस्थित थे।


