www.24ghantenews.com
पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने पाकिस्तान समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पाँच आधुनिक पिस्तौलें बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश अनुसार राज्य को अपराध मुक्त बनाने के तहत की गई है। जानकारी पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने दी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरनतारन के खालड़ा गांव के संदीप सिंह के रूप में हुई है। उसके कब्जे से चार .30 बोर और एक 9 मिमी पिस्तौल मैगजीन सहित बरामद की गई है। आरोपी की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिसका उपयोग हथियारों की ढुलाई के लिए किया जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक संदीप अपने साथी सैफली सिंह के साथ मिलकर पाकिस्तानी हैंडलरों से ड्रोन के जरिए भेजे गए हथियारों की खेप प्राप्त करता था। ये हथियार पंजाब के गैंगस्टरों और अपराधियों तक पहुंचाए जाने थे। पुलिस सैफली की तलाश में छापेमारी कर रही है। उसके खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी के भी इनपुट मिले हैं।
सीआई को खुफिया सूचना मिली थी कि भारत-पाक सीमा के नजदीक हथियारों की बड़ी खेप भेजी गई है। उसी आधार पर गांव ठठा के पास जाल बिछाकर संदीप को रंगे हाथों काबू किया गया।
इस संबंध में अमृतसर में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाना में असला एक्ट और बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब मॉड्यूल के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।


