Tuesday, August 5, 2025
Homeपंजाबपंजाब सरकार द्वारा मैडीकल और डैंटल इंटर्नों और रैज़ीडैंटों के मानभत्ते में...

पंजाब सरकार द्वारा मैडीकल और डैंटल इंटर्नों और रैज़ीडैंटों के मानभत्ते में उल्लेखनीय बढ़ोतरी: हरपाल सिंह चीमा

पंजाब सरकार द्वारा मैडीकल और डैंटल इंटर्नों और रैज़ीडैंटों के मानभत्ते में उल्लेखनीय बढ़ोतरी: हरपाल सिंह चीमा

नईं मानभत्ता दरें: इंटर्न ( 22,000 रुपए), जूनियर रैज़ीडैंट (76,000 रुपए – 78, 000 रुपए), सीनियर रैज़ीडैंट (92,000 रुपए – 94,000 रुपए)

वार्षिक व्यय में होगी 33.22 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी

Priyanka Thakur

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों को मज़बूत करने की अटूट वचनबद्धता पर ज़ोर देते हुये पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज राज्य के सरकारी मैडीकल और डैंटल कालेजों में इंटर्नों, जूनियर रैज़ीडैंटों और सीनियर रैज़ीडैंटों के प्रति महीना मानभत्ते (स्टाईफंड) में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी का ऐलान किया।

यहाँ जारी एक प्रैस बयान में यह जानकारी देते हुये वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि वर्तमान में पंजाब के सरकारी मैडीकल और डैंटल कालेजों में इंटर्नों के 907, जूनियर रैज़ीडैंटों के 1408 और सीनियर रैज़ीडैंटों के 754 मंज़ूरशुदा पद हैं। उन्होंने कहा कि इंटर्नों के लिए मानभत्ता 15,000 रुपए से बढ़ा कर 22,000 रुपए प्रति महीना कर दिया गया है। जूनियर रैज़ीडैंटों के लिए नये मानभत्ता ढांचे में मौजूदा 67,968 रुपए प्रति महीना से बढ़ कर पहले साल में 76,000 रुपए, दूसरे साल में 77,000 रुपए और तीसरे साल में 78,000 रुपए हो जाएंगे। इसी तरह, सीनियर रैज़ीडैंटों को उनके मौजूदा 81,562 रुपए प्रति महीना से बढ़ा कर पहले साल में 92,000 रुपए, दूसरे साल में 93,000 रुपए और तीसरे साल में 94,000 रुपए मिलेंगे।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों के लिए ज़रुरी स्रोत उपलब्ध कराने के प्रति राज्य सरकार के समर्पण को दोहराया। उन्होंने कहा कि इन मानभत्तों पर सालाना व्यय, जो वर्तमान में 204.96 करोड़ रुपए है, इस बढ़ोतरी के बाद 238.18 करोड़ रुपए हो जायेगा, जोकि सालाना लगभग 33.22 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्शाता है।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य भर में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के विकास के प्रति पंजाब सरकार के संकल्प की पुष्टि भी की। उन्होंने इस मौके पर हाल ही में हर नागरिक को 10 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान करने की राज्य सरकार की पहलकदमी का भी जिक्र करते हुये कहा कि ऐसे प्रयास जन कल्याण पर सरकार के फोकस को दर्शाते हैं। वित्त मंत्री ने भरोसा दिया कि पंजाब में स्वास्थ्य देखभाल ढांचे और सेवाओं के निरंतर विकास और सुधार के लिए फंडों की कोई कमी नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments