पार्षद अंजु कत्याल ने सीपीडीएल के एसडीओ के साथ वार्ड का दौरा करके समस्याओं का जायजा लिया
वार्ड न 22 की पार्षद अंजु कत्याल ने चण्डीगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सीपीडीएल) के एरिया एसडीओ अमित ढींगरा के साथ आज वार्ड का दौरा किया और क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लिया ताकि चौबीसों घंटे बिजली की सेवा संचारू रूप से उपभोक्ता को दी जा सके। अंजू कत्याल ने बताया कि एरिया में बिजली संबंधी कोई भी समस्या ना आए, इसके लिए वह बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग कर रही है। उन्होंने सीडीपीएल अधिकारी और कर्मचारियों की सराहना की