Saturday, January 31, 2026
Homepunjabपीएम मोदी के पंजाब दौरे से पहले चंडीगढ़ के 18 स्कूलों को...

पीएम मोदी के पंजाब दौरे से पहले चंडीगढ़ के 18 स्कूलों को बम धमकी ईमेल मिला। पुलिस ने बच्चों को घर भेजकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

पीएम मोदी के पंजाब दौरे से पहले चंडीगढ़ के 18 स्कूलों को बम धमकी ईमेल मिला। पुलिस ने बच्चों को घर भेजकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित एक फरवरी के पंजाब दौरे से ठीक पहले चंडीगढ़ में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर देने वाली बड़ी घटना सामने आई है। बुधवार सुबह शहर के 18 नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

जैसे ही स्कूल प्रबंधन को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। कुछ ही मिनटों में अलर्ट जारी कर दिया गया और बम डिटेक्शन टीम, ऑपरेशन सेल व संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूलों से बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया और परिसरों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। कुछ स्कूलों में देर शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा। प्रशासन ने अभिभावकों और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

धमकी भरे ई-मेल में “बम ब्लास्ट @ 1:11 बजे” जैसे शब्दों के साथ भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। ई-मेल में चंडीगढ़ को खालिस्तान बताने, स्कूलों में राष्ट्रगान बंद करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने जैसी बातें लिखी गई हैं। गौरतलब है कि एक फरवरी को प्रधानमंत्री गुरु रविदास जयंती के अवसर पर डेरा बल्लां पहुंचने वाले हैं।

सूत्रों के मुताबिक सभी स्कूलों को एक ही ई-मेल आई है। इससे पहले भी चंडीगढ़ हाईकोर्ट, जिला अदालत, होटल ललित, होटल हयात और सेक्टर-10 म्यूजियम को धमकियां मिल चुकी हैं, जिनका अब तक कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments