Thursday, October 23, 2025
Homeपंजाबबठिंडा में पाकिस्तान की हिमायत वाले ड्रग तस्करी कार्टल का पर्दाफाश; 40...

बठिंडा में पाकिस्तान की हिमायत वाले ड्रग तस्करी कार्टल का पर्दाफाश; 40 किलो हेरोइन सहित छह गिरफ़्तार

बठिंडा में पाकिस्तान की हिमायत वाले ड्रग तस्करी कार्टल का पर्दाफाश; 40 किलो हेरोइन सहित छह गिरफ़्तार

पाकिस्तान- आधारित हैंडलरों के द्वारा चलाया जा रहा था ड्रग सिंडिकेट: डीजीपी गौरव यादव


माड्यूल से जुड़े अन्य मुलजिमों की पहचान जारी: एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर शुरु की गई ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम के दौरान सरहद पार नशा-तस्करी की समस्या के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल करते हुये बठिंडा पुलिस ने छह मुख्य नशा तस्करों को 40 किलो हेरोइन सहित गिरफ़्तार करके विदेशी तस्करों द्वारा चलाए जा रहे एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टल का पर्दाफाश किया है। यह जानकारी आज यहाँ डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान लखवीर सिंह उर्फ लक्खा (33), प्रभजोत सिंह (26), रणजोध सिंह (27), आकाश मरवाहा (21), रोहत कुमार (25) और गुरचरन सिंह उर्फ गुरी (27) के तौर पर हुई है, जो सभी श्री मुक्तसर साहिब, मलोट के रहने वाले हैं। मुलजिमों लखवीर सिंह और प्रभजीत सिंह का पुराना आपराधिक रिकार्ड है और उनके विरुद्ध क्रमवार हथियार एक्ट और एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित मामले दर्ज हैं।

यह सफलता अमृतसर कमिशनरेट पुलिस द्वारा पाकिस्तान स्थित तस्कर तनवीर शाह और कैनेडा स्थित हैंडलर जोबन कलेर द्वारा चलाए जा रहे ड्रग कार्टल का पर्दाफाश करने, जिसमें नौ नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके राजस्थान के बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सरहद के नजदीक 60.302 किलो हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की गई थी, से कुछ देर बाद सामने आई है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि यह खेप पाकिस्तान स्थित हैंडलरों द्वारा पंजाब में आगे बाँटने के लिए भेजी गई थी।

डीजीपी ने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच जारी है जिससे सरहद-पार संपर्कों का पता लगाते हुये ड्रग स्पलाई चेन का पूरी तरह पर्दाफाश किया जा सके।

अन्य विवरण सांझे करते हुये सीनियर पुलिस सुपरडैंट (एसएसपी) बठिंडा अमनीत कौंडल ने कहा कि यह कार्यवाही क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी के बारे ठोस जानकारी मिलने के बाद शुरू की गई थी।

उन्होंने कहा कि तेज़ी से कार्यवाही करते हुये सीआईए स्टाफ-1 बठिंडा की टीम ने विशेष आपरेशन चलाया और उक्त छह मुलजिमों को उनकी फारचूनर कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी- 53ई- 6771 है, में से 40 किलो हेरोइन बरामद करने के उपरांत गिरफ़्तार कर लिया।

एसएसपी ने कहा कि जांच में यह भी सामने आया है कि नशीले पदार्थ भारत- पाकिस्तान सरहद पार भेजे जा रहे थे, जिनको बाद में स्थानीय तस्करों की तरफ से पंजाब में आगे बांटा जाता था। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान-आधारित हैंडलरों से जुड़े अन्य मुलजिमों की पहचान की जा रही है और उनको पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

इस सम्बन्धी बठिंडा के थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 सी के अंतर्गत एफआईआर नंबर 132 दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments