बांग्लादेश में एक और हिन्दू नागरिक की हत्या से आक्रोश
राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने प्रधानमंत्री के नाम बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ज्ञापन प्रेषित किया
चण्डीगढ़ : बांग्लादेश में एक और हिन्दू नागरिक की हत्या की ख़बरें मिलने से देशवासियों के साथ-साथ शहरवासियों भी आक्रोशित हो गए हैं। इसी सिलसिले में राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन, चण्डीगढ़ की स्थानीय अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज की अगुआई में संस्था के पदाधिकारियों ने उपायुक्त के मार्फ़त बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें प्रधानमंत्री से मांग की गई कि वह हिन्दु हित में ठोस से ठोस कदम उठाएं, क्योंकि बांग्लादेश की यूनुस सरकार के संरक्षण में वहां पर हिंदुओं का खुलेआम कत्लेआम किया जा रहा है। साथ ही वहां पर हिन्दू युवतियों के साथ खुलेआम बलात्कार-दुराचार की घटनाएं हो रही है लेकिन वहां का जिहादी शासक एवं आतंकवादी शासन मूक दर्शक बना हुआ है।
उपायुक्त के उपलब्ध ना होने के कारण एसडीएम (सेन्ट्रल), चंडीगढ नवीन ने ज्ञापन लिया।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अधिकारी सुधीर शर्मा, संतोष कांसल, पूनम वर्मा, धर्मवीर, लक्ष्मी चतुर्वेदी, रमन चतुर्वेदी, विजय शर्मा, सुखबीर, शुभम्, सुनीता आदि मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि हिन्दू विरोधी बांग्लादेश सरकार व इस्लामिक जिहादी एक सोची-समझी साजिश के तहत बांग्लादेश में हिंदुओं को खत्म कर रहे हैं। ये सब देखते जानते हुए अगर भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बांग्लादेश से हिंदुओं का नामोनिशान मिट जाएगा।


