बैकफिन्को के 2 नवनियुक्त निदेशकों ने पदभार ग्रहण किया
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पंजाब पिछड़ा वर्ग भूमि विकास एवं वित्त निगम (बैकफिंको) के निदेशक मंडल में दो गैर-सरकारी निदेशकों श्री दिनेश कुमार और श्री जसवीर सिंह को नियुक्त किया है। श्री दिनेश कुमार और श्री जसवीर सिंह ने आज चंडीगढ़ स्थित बैकफिंको मुख्यालय में बैकफिंको के चेयरमैन श्री संदीप सैनी की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर नकोदर की विधायक श्रीमती इंद्रजीत कौर मान, बैकफिंको के कार्यकारी निदेशक श्री जी.एस. सहोता, आई.ए.एस., मार्केट कमेटी पठानकोट के चेयरमैन श्री विकास सैनी, पंजाब चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कमीशन के सदस्य श्री अनिल महाजन तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।