Wednesday, December 31, 2025
Homeपंजाबमनरेगा खत्म करने में अकाली दल की मिलीभगत, अकाली दल की चुप्पी...

मनरेगा खत्म करने में अकाली दल की मिलीभगत, अकाली दल की चुप्पी भाजपा के साथ उनके गुप्त समझौते का पर्दाफाश करती है: कुलदीप धालीवाल

मनरेगा खत्म करने में अकाली दल की मिलीभगत, अकाली दल की चुप्पी भाजपा के साथ उनके गुप्त समझौते का पर्दाफाश करती है: कुलदीप धालीवाल

 

अकाली दल की राजनीति शर्मनाक लेवल तक गिर गई है, वे भाजपा के आकाओं को खुश करने के लिए पंजाब के गरीबों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं: धालीवाल

 

चंडीगढ़, 31 दिसंबर

आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने भाजपा की लीडरशिप वाली केंद्र सरकार और शिरोमणि अकाली दल (SAD) पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि वे नए लाए गए जी राम जी बिल के ज़रिए गरीबों, दलितों और महिला मनरेगा मजदूरों के खिलाफ साज़िश रच रहे हैं।

 

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, धालीवाल ने कहा कि सुधारों के नाम पर यह नया बिल लाकर भाजपा ने गरीबों के मुंह से आखिरी निवाला भी छीन लिया है। यह बिल करोड़ों मनरेगा मजदूरों, खासकर दलितों और पिछड़े वर्गों की रोजी-रोटी पर सीधा हमला है।

 

धालीवाल ने दावा किया कि आप ने पंजाब विधानसभा में इस बिल का कड़ा विरोध किया है और ज़रूरत पड़ी तो सड़कों पर भी संघर्ष करेगी। उन्होंने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी आंदोलन के लिए पूरी तरह तैयार है। हम इस गरीब विरोधी बिल को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे।

अकाली दल के दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए धालीवाल ने कहा कि विधानसभा में चर्चा के दौरान अकाली दल का न होना भाजपा के साथ उनके गुप्त गठबंधन को स्पष्ट करता है। उन्होंने कहा कि जब पंजाब विधानसभा ने भाजपा के इस बिल को खारिज करने का प्रस्ताव पास किया, तो अकाली दल ने नदारद रहना चुना। यह नदारद होना भाजपा के साथ पर्दे के पीछे उनके समझौते का साफ इशारा है।

उन्होंने इशारा किया कि अकाली दल के दो विधायक पहले ही बादल गुट छोड़ चुके हैं और अब सिर्फ एक विधायक बचा है, जिसकी गैरमौजूदगी ने पार्टी के असली चेहरे को नंगा कर दिया है। धालीवाल ने आगे कहा कि अकाली दल ने चुपचाप इस गरीब विरोधी और दलित विरोधी बिल का सपोर्ट किया है।

पहले के मामलों का ज़िक्र करते हुए धालीवाल ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी और साहिबज़ादों के बारे में भाजपा के विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि कमेटी की चुप्पी भी उनकी बढ़ती नज़दीकियों को दिखाती है। यह चुप्पी अचानक नहीं, बल्कि जानबूझकर थी।

धालीवाल ने चेतावनी दी कि मनरेगा को कमज़ोर करने से लाखों परिवार बेरोज़गार हो जाएँगे, जिसका सबसे ज़्यादा असर महिलाओं पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की बात करती है, जबकि हमारी बहुत सारी माताएँ और बहनें मनरेगा में काम करती हैं। उनसे काम छीनना महिलाओं की आज़ादी पर हमला है।

 

अकाली दल की निंदा करते हुए धालीवाल ने अंत में कहा कि भाजपा के साथ खड़े होकर अकाली दल ने खुद को पंजाब के गरीबों के ख़िलाफ़ ऐलान कर दिया है। उनकी राजनीति बहुत शर्मनाक लेवल पर गिर गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments