Thursday, July 31, 2025
Homeपंजाबमार्केट कमेटियों के चेयरमैनों ने पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन से की...

मार्केट कमेटियों के चेयरमैनों ने पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन से की मुलाकात

मार्केट कमेटियों के चेयरमैनों ने पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन से की मुलाकात

— मीटिंग के दौरान मार्केट कमेटियों से संबंधित मुद्दों पर हुई विस्तार से चर्चा

— हरचंद सिंह बरसट ने किसी भी प्रकार की समस्या न आने का दिया भरोसा

पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट से आज राज्य की विभिन्न मार्केट कमेटियों के चेयरमैनों ने मंडी बोर्ड के मुख्य दफ्तर में मुलाकात की। इस दौरान मार्केट कमेटियों के चेयरमैनों की ओर से कमेटियों से संबंधित मुद्दों और समस्याओं से स. बरसट को अवगत करवाया गयाजिस पर विस्तार से चर्चा हुई। मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और भरोसा दिलाया कि इन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडी बोर्ड द्वारा मार्केट कमेटियों के सुचारु ढंग से कामकाज और किसान भाईचारे की भलाई के लिये प्रतिबद्ध है। मंडियों में किसानोंआढ़तियों और मजदूरों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए प्रयासरत है और राज्य के सर्वपक्षीय विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटियों के कार्यों को सुचारू ढंग से चलाने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

इस दौरान मार्केट कमेटियों के चेयरमैनों ने स. बरसट का धन्यवाद किया और कहा कि चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट के मार्गदर्शन में पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से लोगों की सुविधा के लिए अच्छी कार्यगुजारी की जा रही है। इस मौके पर अमनदीप सिंह पंडोरी चेयरमैनमार्केट कमेटी कोट ईसे खांगुरतार सिंह कमालके चेयरमैनमार्केट कमेटी धर्मकोटसुखबीर सिंह मंदर चेयरमैनमार्केट कमेटी फतेहगढ़ पंजतूरएडवोकेट गुरप्रीत कंबोज प्रधाननगर पंचायत फतेहगढ़ पंजतूरजसवंत राउवाल सरपंच मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments