मार्केट कमेटियों के चेयरमैनों ने पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन से की मुलाकात
— मीटिंग के दौरान मार्केट कमेटियों से संबंधित मुद्दों पर हुई विस्तार से चर्चा
— हरचंद सिंह बरसट ने किसी भी प्रकार की समस्या न आने का दिया भरोसा
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट से आज राज्य की विभिन्न मार्केट कमेटियों के चेयरमैनों ने मंडी बोर्ड के मुख्य दफ्तर में मुलाकात की। इस दौरान मार्केट कमेटियों के चेयरमैनों की ओर से कमेटियों से संबंधित मुद्दों और समस्याओं से स. बरसट को अवगत करवाया गया, जिस पर विस्तार से चर्चा हुई। मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और भरोसा दिलाया कि इन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडी बोर्ड द्वारा मार्केट कमेटियों के सुचारु ढंग से कामकाज और किसान भाईचारे की भलाई के लिये प्रतिबद्ध है। मंडियों में किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए प्रयासरत है और राज्य के सर्वपक्षीय विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटियों के कार्यों को सुचारू ढंग से चलाने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
इस दौरान मार्केट कमेटियों के चेयरमैनों ने स. बरसट का धन्यवाद किया और कहा कि चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट के मार्गदर्शन में पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से लोगों की सुविधा के लिए अच्छी कार्यगुजारी की जा रही है। इस मौके पर अमनदीप सिंह पंडोरी चेयरमैन, मार्केट कमेटी कोट ईसे खां, गुरतार सिंह कमालके चेयरमैन, मार्केट कमेटी धर्मकोट, सुखबीर सिंह मंदर चेयरमैन, मार्केट कमेटी फतेहगढ़ पंजतूर, एडवोकेट गुरप्रीत कंबोज प्रधान, नगर पंचायत फतेहगढ़ पंजतूर, जसवंत राउवाल सरपंच मौजूद रहे।