Tuesday, January 20, 2026
Homeपंजाबमुख्यमंत्री यां तो अपनी जिम्मेदारियां निभाएं नही तो उन्हे इस्तीफा दे देना...

मुख्यमंत्री यां तो अपनी जिम्मेदारियां निभाएं नही तो उन्हे इस्तीफा दे देना चाहिए: शिरोमणी अकाली दल

मुख्यमंत्री यां तो अपनी जिम्मेदारियां निभाएं नही तो उन्हे इस्तीफा दे देना चाहिए: शिरोमणी अकाली दल

पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व अॅटार्नी जनरल कृष्ण कुमार गोयल  के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की

मोहाली/19जनवरी: शिरोमणी अकाली दल के प्रतिनिधमंडल ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा कि वे डकैती ,जबरन वसूली और टाॅरगेट कीलिंग की संस्कृति को समाप्त करके पंजाबियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं यां उन्हे पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

डाॅ. दलजीत सिंह चीमा की अगुवाई में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व एडवोकेट जनरल कृष्ण कुमार गोयल के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और साथ ही उन परिस्थितियों का पता लगाया जा सके, जिसके तहत 29 दिसंबर को उनकी पत्नी की हत्या की गई थी।

इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि यह बेहद चैंकानेे वाली बात है कि शोक संतप्त परिवार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि शहर में डकैती और हत्याओं की घटनाएं बढ़ रही है। उन्होने आगे बताया ,‘‘ इस मौके पर मौजूद वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से इतनी बुरी तरह बिगड़ गई है कि आस पड़ोस के लोग पार्कों मे जाने से भी कतरा रहे हैं।’’

डाॅ. चीमा ने कहा कि निवासी इस बात से भी बेहद परेशान हैं कि किसी भी मंत्री यां वरिष्ठ अधिकारी ने परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त नही की और न ही हत्या की परिस्थितियों के बारे में पूछा। उन्होने कहा,‘‘ यह स्थिति सरकार की उदासीनता और सरकार एवं प्रशासन में जनता  के घटते विश्वास का साफ उदाहरण है।’’

शिरोमणी अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ नेताओं में अर्शदीप सिंह कलेर, बीबी कुलदीप कौर  कंग, स. कंवलजीत सिंह रूबी शामिल थे। उन्होने आश्वासन दिया कि अकाली दल किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ने पर उनकी सहायता के लिए हमेशा तैयार है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments