मुख्यमंत्री से मिले रामबिलास शर्मा, अटेली क्षेत्र के विकास पर हुई चर्चा
चंडीगढ़, 3 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से आज चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर आवास पर हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर अटेली विधानसभा क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
भेंट के दौरान श्री रामबिलास शर्मा ने मुख्यमंत्री की जनहितैषी नीतियों की सराहना की तथा अटेली क्षेत्र के समग्र विकास से संबंधित अपने सुझाव प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की प्रगति के लिए किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं, और वे उनके नेतृत्व में प्रदेश के विकास में हरसंभव योगदान देंगे।