राजस्थान परिषद द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन 26 जुलाई को
रंगारंग कार्यक्रम व राजस्थान के पारंपरिक व्यंजन होंगे आकर्षण का केंद्र
राजस्थान परिषद, चण्डीगढ़ की ओर से 26 जुलाई को हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर चण्डीगढ़ के प्रशासक की पत्नी अनीता कटारिया विशेष अतिथि तथा मेयर हरप्रीत कौर बबला विशेष मेहमान के टूर पर मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम राजस्थान भवन, सेक्टर-33 में शाम 6 बजे से होगा। इस दौरान राजस्थान परिषद की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान राजस्थान के पारंपरिक व्यंजन भी आकर्षण का केंद्र होंगे। यह जानकारी अध्यक्ष राज किशोर, उपाध्यक्ष रामावतार शर्मा, महासचिव अनिल बागड़ी, कोषाध्यक्ष रजनीश जैन, संयुक्त सचिव स्वाधीन भारद्वाज ने दी।