राजा वड़िंग द्वारा सिख ककारों का मजाक उड़ाना बेहद शर्मनाक, श्री अकाल तख्त साहिब सख्त नोटिस लें – मलविंदर कंग
कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता फिर जगजाहिर, राजा वड़िंग का हो सामाजिक बहिष्कार – डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर
सिख बच्चों के जूड़ों का मजाक उड़ाकर राजा वड़िंग ने सिखों के दिलों को पहुंचाई गहरी ठेस – मलविंदर सिंह कंग
गुरु साहिबान द्वारा बख्शे गए ककारों की बेअदबी बर्दाश्त नहीं, सिख कौम कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी – कंग और निज्जर
चंडीगढ़, 9 नवंबर 2025 –
आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद मलविंदर सिंह कंग और विधायक डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग द्वारा दो सिख बच्चों के केश (जूड़ों) का मजाक उड़ाने की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वड़िंग की इस हरकत ने पूरी सिख कौम की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है, इसलिए उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए।
सांसद मलविंदर सिंह कंग ने राजा वड़िंग के वायरल वीडियो पर सीधा हमला बोलते हुए पूछा कि आखिर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को सिखों से क्या समस्या है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा हर दिन सिखों, गुरु साहिबान या बूटा सिंह जैसे बड़े नेताओं के बारे में कोई न कोई ऐसा बयान या हरकत की जाती है, जिससे सिखों के दिलों को गहरी चोट पहुंचती है। कंग ने कहा कि आज जिस तरह राजा वड़िंग ने दो सिख बच्चों के जूड़ों का सार्वजनिक रूप से मजाक उड़ाया है, वह बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने याद दिलाया कि ये जूड़े और केस गुरु साहिबान द्वारा बख्शे गए पवित्र ककार हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ वड़िंग कहते हैं कि उनके घर में गुरु साहिब का प्रकाश है और वे गुरु के सिख हैं, लेकिन दूसरी तरफ उनकी मानसिकता सिख विरोधी नजर आती है। गलती एक बार हो सकती है, लेकिन हर दिन ऐसी हरकतें करना साबित करता है कि उनके मन में सिख पंथ के लिए नफरत भरी हुई है, जिसका शिकार अब छोटे बच्चे भी हो रहे हैं। कंग ने चेतावनी दी कि सिख कौम ककारों का मजाक उड़ाने वालों को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले पांच दशकों से अपनी सिख विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन करती आ रही है, लेकिन आने वाले समय में पंजाब के लोग इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे और सबक सिखाएंगे।
इसी दौरान विधायक डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने कहा कि सिखों ने पूरी दुनिया में अपने केसों और ककारों से ही अपनी अलग पहचान बनाई है। चाहे वह विदेशों की सेनाएं हों या पुलिस बल, हर जगह सिखों की पहचान उनके केसों से ही होती है। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि कल राजा वड़िंग ने जिस तरह दो बच्चों के सिर पर हाथ रखकर, उनके केसों को पकड़कर अजीब हरकतें की हैं, वह बहुत ही निंदनीय है।
डॉ. निज्जर ने श्री अकाल तख्त साहिब से अपील की कि वे इस घटना का गंभीर नोटिस लें। उन्होंने अरदास की कि भविष्य में ऐसी शर्मनाक हरकतें दोबारा न हों। इसके साथ ही उन्होंने पूरी सिख कौम से अपील की कि जब तक राजा वड़िंग इस गलती के लिए सार्वजनिक माफी नहीं मांगते और अकाल तख्त साहिब उन्हें माफ नहीं करते, तब तक उनका पूर्ण सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए।


