विश्वास फाउंडेशन ने लगाया पीजीआई में पौधों का लंगर
PRIYANKA THAKUR
विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से पीजीआई चंडीगढ़ के डाक्टरों, नर्सींग स्टाफ, सिक्युरिटी गार्ड्स व आने जाने वाले लोगों को 2000 पौधे बांटे गए। यह पौधे पीजीआई के भार्गव ऑडिटोरीअम के बाहर बांटे गए।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि मकसद हरियाली के प्रति समाज में जागरुकता बढ़ाना और पर्यावरण संतुलन में योगदान देना है। इससे प्रदूषण कम करने में तो मदद मिलेगी ही, वातावरण में आक्सीज़न की मात्रा भी बढ़ेगी। इसके पीछे सोच यही है कि हरियाली को बढ़ावा देने के लिए समाज में जागरुकता लाई जाए। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। यही सही समय है जब हम पेड़ों के रोपण के महत्व को पहचाने और इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान करने की जिम्मेदारी ले सकें।
वृक्षारोपण के द्वारा ही हम धरती पर अपने अस्तित्व की रक्षा कर सकते हैं। पेड़ इस दुनिया को जीने के लिए एक बेहतर स्थान बनाती है। हमें इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
विश्वास फाउंडेशन चाहता है कि बरसात के मौसम से पहले ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं जो आगे चलकर बड़े और घने वृक्ष बनें। इनमें 12 तरह की किसम के पौधे बांटे गए जिसमें की आंवला, इमली, जामुन, अर्जुन, सहजन, जकरंडा, गुलमोहर, बेल, सिमभल, तुलसी, कढ़ी पत्ता, शहतूत व जंगली नीम थे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।
इस पौधा वितरण में विश्वास फाउंडेशन के अनुयायीओं ने बढ़ चढ़कर सेवा की।