Thursday, January 15, 2026
Homepunjabश्री मुक्तसर साहिब की धरती बलिदान, साहस और धर्म का प्रतीक” :...

श्री मुक्तसर साहिब की धरती बलिदान, साहस और धर्म का प्रतीक” : तरुण चुग

श्री मुक्तसर साहिब की धरती बलिदान, साहस और धर्म का प्रतीक” : तरुण चुग

“गुरुओं का अपमान करने वालों को पंजाब पर राज करने का कोई अधिकार नहीं” : तरुण चुग

“भाजपा ही पंजाब की संस्कृति, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी है” : तरुण चुग

मुक्तसर से भाजपा का ऐलान: गुरुओं का अपमान और पंजाबी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली आप सरकार को सत्ता से हटाने का आह्वान

चंडीगढ़/श्री मुक्तसर साहिब, 14 जनवरी 2026

भारतीय जनता पार्टी पंजाब द्वारा आयोजित माघी मेला रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि श्री मुक्तसर साहिब की यह पवित्र धरती केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सिख इतिहास के अद्वितीय बलिदान और साहस की अमर गाथा है। उन्होंने 40 मुक्तों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि माघी मेला हमें सिख पंथ की उस शौर्य एवं  बलिदान परंपरा की याद दिलाता है, जिसकी नींव त्याग और धर्म रक्षा पर टिकी है।

चुग ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका बलिदान किसी एक समुदाय के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता और धर्म की स्वतंत्रता के लिए कटा। उन्होंने कहा कि गुरु साहिबानों के दिखाए मार्ग पर चलना आज की पीढ़ी का नैतिक कर्तव्य है और भारत आज भी उन्हीं मूल्यों से प्रेरणा लेता है।

पंजाब की मौजूदा स्थिति पर बोलते हुए चुग ने कहा कि आज प्रदेश महाराजा रणजीत सिंह के सुशासन और शहीद  भगत सिंह के आदर्शों वाली सरकार चाहिए, लेकिन आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आकर उन आदर्शों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक, कर्मचारी, छात्र और पत्रकार सड़कों पर हैं और आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा गुरुओं का अपमान पूरे पंजाब का अपमान है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चुग ने कहा कि 1984 के सिख नरसंहार का दर्द आज भी ताजा है, लेकिन कांग्रेस ने न कभी माफी मांगी और न ही पीड़ितों को न्याय दिया। इसके विपरीत, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने करतारपुर कॉरिडोर, वीर बाल दिवस, गुरु पर्वों के राष्ट्रीय आयोजन, लंगर पर जीएसटी राहत, जलियांवाला बाग के नवीनीकरण और 1984 पीड़ितों को न्याय दिलाने जैसे ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

अपने संबोधन के अंत में तरुण चुग ने जोशीले नारों के साथ कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि जो लोग हमारे गुरुओं का अपमान करते हैं, वे पंजाब पर कभी राज नहीं कर सकते। उन्होंने भाजपा को मजबूत करने और पंजाब को सुरक्षित, समृद्ध और सम्मानित बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments