Wednesday, October 22, 2025
Homeहिमाचल प्रदेशसावन संक्रांति के अवसर पर हिमाचल महासभा ने पारंपरिक त्यौहार चिड़नू मनाया

सावन संक्रांति के अवसर पर हिमाचल महासभा ने पारंपरिक त्यौहार चिड़नू मनाया

सावन संक्रांति के अवसर पर हिमाचल महासभा ने पारंपरिक त्यौहार चिड़नू मनाया 

आज सावन संक्रांति है। इस अवसर पर हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा हिमाचल में सावन माह के आगमन पर मनाया जाने वाला पारम्परिक हिमाचली त्यौहार चिड़नू मनाया गया। मौक़े पर मौजूद सदस्यों ने हिमाचल से बाहर रहते हुए भी अपनी पृष्ठभूमि को नहीं छोड़ा और हिमाचली सँस्कृति को संजोए रखने व अगली आने वाली पीढ़ीयों को भी चिड़नू को मनाने के पीछे पौराणिक कथाओं से अवगत करवाया। संस्था के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति ने बताया कि हिमाचली संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए वचनबद्ध हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ का ये एक छोटा सा प्रयास है। इस मौके पर प्रसिद्ध परम्परागत हिमाचली व्यंजन सिड्डू के अलावा जलेबियाँ और चाय का जायका लेते हुए  चिड़नू के त्यौहार को मनाया गया। इस मौके पर नारी शक्ति का भी विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments