सीपीडीएल ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर चलाया पौधरोपण अभियान
चण्डीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सीपीडीएल) और चण्डीगढ़ियन ग्रुप तथा ऑर्गेनिक शेयरिंग संस्था द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत बरसात के मौसम में 10 हजार पौधे लगाए जाने है। इसी सिलसिले में आज सैक्टर 20 में सीपीडीएल के डायरेक्टर अरुण वर्मा, जनरल मैनेजर एमपी सिंह, एक्सईएन विजय कुमार धीमान, एक्सईएन बलबीर सिंह, एसडीओ अमित ढींगरा, एएसडीसी भावना, जतिंदर कौर, मोना, सुरभि अलीपुरिया, अनिल टांगरी, नगर निगम पार्षद अंजू कत्याल, मनोनीत पार्ष एवं चण्डीगढ़ स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन सतिंदर सिंह सिद्धू, तथा चंडीगढ़ियन ग्रुप से समाजसेवी राज चड्ढा, यशपाल यादव, प्रदीप त्रिवेणी आदि ने मुख्य रूप से उपस्थित हो कर पौधे रोपित किए। समाजसेवी राज चड्ढा ने बताया कि सावन का सप्ताह पावन होने के साथ पेड़ पौधे रोपित करने के लिए उपयुक्त समय होता है।