Monday, July 14, 2025
Homeपंजाबसौंद द्वारा ट्रांसपोर्ट विभाग के सहयोग से तलवाड़ा बस अड्डे की हालत...

सौंद द्वारा ट्रांसपोर्ट विभाग के सहयोग से तलवाड़ा बस अड्डे की हालत सुधारने का भरोसा

सौंद द्वारा ट्रांसपोर्ट विभाग के सहयोग से तलवाड़ा बस अड्डे की हालत सुधारने का भरोसा

Priyanka Thakur

पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने आज विधानसभा में एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के उत्तर में बताया कि तलवाड़ा बस अड्डे की इमारत को परिवहन विभाग के तालमेल से दुरुस्त किया जाएगा।

दसूहा के विधायक द्वारा ब्लॉक तलवाड़ा के बस स्टैंड की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान दिलाए जाने के उत्तर में मंत्री सौंद ने कहा कि वर्तमान समय में पंचायत समिति के पास इस बस स्टैंड के नए निर्माण के लिए आवश्यक फंड उपलब्ध नहीं हैं। जब तक बस स्टैंड की नई इमारत का निर्माण नहीं होता, तब तक इसे कार्यशील बनाए रखने के लिए समिति फंड या 15वें वित्त आयोग की ग्रांट से मरम्मत के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2021 में परिवहन विभाग द्वारा तलवाड़ा बस स्टैंड के नए निर्माण हेतु 262 लाख रुपए की प्रशासकीय मंज़ूरी जारी की गई थी, लेकिन फंड न मिलने के कारण निर्माण संबंधी कोई कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। अब दोबारा परिवहन विभाग से संपर्क कर बस अड्डे की हालत में सुधार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments