Thursday, October 23, 2025
Homepunjabस्कूल ऑटो चालकों की समस्याओं को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने की विभागीय...

स्कूल ऑटो चालकों की समस्याओं को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने की विभागीय अधिकारियों से मुलाकात

स्कूल ऑटो चालकों की समस्याओं को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने की विभागीय अधिकारियों से मुलाकात

स्कूल ऑटो चालकों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत कराया।

बैठक के दौरान मल्होत्रा ने अधिकारियों को बताया कि ऑटो चालकों को लगातार नाजायज़ चालान, अनावश्यक जाँच और प्रशासनिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी बताया कि यह समस्या केवल आर्थिक नहीं बल्कि सामाजिक भी बनती जा रही है, क्योंकि ये ऑटो चालक हमारे समाज के उन सदस्यों को सेवा दे रहे हैं जो स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा और समयबद्ध यातायात सुनिश्चित करते हैं।

अधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि नाजायज़ चालानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाएगी। साथ ही, विभाग की ओर से एक समर्पित नीति तैयार की जा रही है, जिससे स्कूल ऑटो चालकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश मिलेंगे और उनके कार्य में अनावश्यक बाधा नहीं आएगी। यह नीति सभी पक्षों के परामर्श से तैयार की जाएगी ताकि कोई भी हित प्रभावित न हो।

इस सकारात्मक पहल पर स्कूल ऑटो चालकों में संतोष और आभार की भावना देखने को मिली। यूनियन के प्रतिनिधियों ने प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया और भरोसा जताया कि भाजपा हमेशा ही ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता देती रही है और आगे भी देती रहेगी।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी, प्रदेश महामंत्री राम शुक्ला, मंडल अध्यक्ष सतीश शुक्ला भी उपस्थित रहे। वहीं, ऑटो यूनियन की ओर से प्रधान राजेश कुमार पासवान, अमरजीत सिंह, हरदेव सिंह, अमृतपाल सिंह, नरेंद्र सिंह और भोला ने भी धन्यवाद व्यक्त किया।

भाजपा का यह प्रयास एक बार फिर यह साबित करता है कि पार्टी जनता के हर वर्ग की समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर और प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments