स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने पार्क अस्पताल, मोहाली में एआई-संचालित एकीकृत ‘रोबो-सूट’ का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत महंगे इलाज को सुलभ बनाने हेतु निजी अस्पतालों से सहयोग की अपील
साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 30 जनवरी:
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने शुक्रवार शाम को मोहाली स्थित पार्क अस्पताल में एआई-संचालित एकीकृत ‘रोबो-सूट’ का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जिकल प्रणाली उत्तर भारत में उच्च स्तरीय शल्य चिकित्सा सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री सेहत योजना (एमएमएसवाई) शुरू की गई है, जिसके तहत राज्य के लगभग 65 लाख परिवारों को ₹10 लाख तक का निःशुल्क एवं कैशलेस इलाज प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 2300 से अधिक उपचार पैकेज शामिल किए गए हैं, जिनमें उन्नत और महंगे उपचार भी सूचीबद्ध (एम्पैनल) निजी अस्पतालों में उपलब्ध होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक करीब 900 सरकारी और निजी अस्पताल योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किए जा चुके हैं। योजना के लिए आधार एवं वोटर कार्ड धारकों का पंजीकरण तेज़ी से जारी है।
डॉ. बलबीर सिंह ने निजी एम्पैनल अस्पतालों से अपील की कि वे राज्य सरकार के प्रयासों में सहयोग करें, ताकि गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ समाज के हर वर्ग तक पहुँच सकें।
इस अवसर पर डॉ. भानु प्रताप सलूजा, निदेशक – ऑर्थोपेडिक्स एवं रोबोटिक सर्जरी, पार्क अस्पताल, मोहाली ने कहा कि नया रोबो-सूट एक अगली पीढ़ी का सर्जिकल प्लेटफॉर्म है, जो अधिक सुरक्षित, तेज़ और सटीक परिणाम सुनिश्चित करता है। उन्होंने बताया कि रोबोटिक सर्जरी में रक्त चढ़ाने, टांकों और ड्रेनेज की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि सर्जरी 3.5 से 4 इंच के छोटे चीरे के माध्यम से की जाती है। मरीज चार घंटे के भीतर चलने लगते हैं, अगले दिन सीढ़ियाँ चढ़ सकते हैं और 7 से 10 दिनों में पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाते हैं।


