हर साल बढ़ती जा रही है मेडलों की धरती हरियाणा में अपराध की गूंज: कुमारी सैलजा
सरेआम हो रही हैं हत्याएं, लूटपाट, रंगदारी के लिए फायरिंग कर फैलाई जा रही है दहशत
Priyanka Thakur
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि खेलों में देश का परचम बुलंद कर वाली मेडलों की धरती हरियाणा में अपराध की गूंज साल-दर-साल बढ़ती जा रही है। राज्य में महिलाओं से अपराध, हत्या, लूट, डकैती के साथ-साथ पंजाब और दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर गैंगस्टर और रंगदारी की दहशत फैली हुई है। इसी कारण दूध-दही, पहलवान और खिलाडिय़ों के लिए मशहूर हरियाणा की गिनती जघन्य अपराधों वाले राज्यों में भी होती है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जब किसी न किसी जिला में न हत्या हो रही हो। सरेआम गोलियां चलाकर हत्या की जा रही है, फायरिंग कर दहशत फैलाई जा रही है ऐसे में सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। ये भाजपा सरकार अपराधियों और बड़े बड़े गैंगस्टर के सामने लाचार नजर आ रही है।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि विदेश में बैठे गैंगस्टर और उनके गुर्गे हरियाणा में व्यापारी, कारोबारी यहां तक की जन प्रतिनिधियों तक को फोन कररे खुलेआम रंगदारी वसूल रहे हैं और दिनदहाड़े गोलियां मारने के बाद सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ले रहे है। पिछले कुछ माह में प्रदेश में अवैध हथियारों से फायरिंग की वारदातों में भी तेजी से वृद्धि ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सांसद ने कहा कि जब भी प्रदेश में कांग्रेस का शासन रहा राज्य अपराधमुक्त रहा। पिछले कुछ सालों में प्रदेश में व्यापारियों से रंगदारी मांगने का चलन काफी बढ़ गया है। इससे व्यापारी वर्ग दहशत में हैं। जीटी बैल्ट में तो रंगदारी नहीं देने पर कई जगह फायरिंग की गई। कई जन प्रतिनिधियों तक को धमकी दी गई। सांसद ने कहा कि करनाल, हिसार, खरखौदा, जींद, बहादुरगढ़, कैथल, सोनीपत में तो अपराधी खुलकर खेल रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार जब भी विपक्ष इस मुद्दे को उठाता है तो सरकार एक ही दावा करती है कि अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा, या तो अपराधी अपराध छोड़ दे या हरियाणा पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है, उद्योगपति ही हरियाणा छोड़कर जाने को मजबूर है क्योंकि प्रदेश की पुलिस न तो आम जन की और न ही व्यापारियों को कोई सुरक्षा दे पा रही है, प्रदेशभर में पुलिस केवल वाहनों के चालान काटकर सरकार का कोष भरने में लगी हुई है।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में अनेक गैंग सक्रिय, सरेआम हत्याएं कर रहे, गैंग चलाने और सोशल मीडिया पर खुलेआम जिम्मेदारी लेने रहे है। ऐसा कोई जिला नहीं है जहां पर गैंगस्टर का राज न हो। हरियाणा में अपराध नॉन स्टॉप हो गया है। बेलगाम अपराधियों ने कानून व्यवस्था ध्वस्त कर दी है। भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं के खिलाफ अपराध में हरियाणा देश में पहले नंबर पर पहुंच चुका है। चाहे प्रदेश में कितनी भी हत्याएं हो जाए सरकार एक ही बात कहती है कि भाजपा की सरकार बनने के बाद हरियाणा में अपराध में कमी आई है।
बॉक्स
हिसार में गुरु पूर्णिमा पर प्रिंसिपल की हत्या से सबक ले सरकार
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं का सही मार्गदर्शन नहीं कर पा रही है, युवा मानसिक तनाव में रहता है, नाबालिग बच्चे तक अपराध करने से नही डरते, स्कूलों में समय समय पर बच्चों की काऊंसलिंग होनी चाहिए, ताकि उनकी सोच बदली जा सके। हिसार में गुरु पूर्णिमा के दिन दो छात्रों ने प्रिंसिपल जगबीर की हत्या कर दी। इस घटना ने समाज के हर व्यक्ति को झकझौर कर रख दिया है आखिर समाज कहां जा रहा है।
स्मार्ट सिटी गुरूग्राम की बदहाली सरकार की योजनाहीनता का परिणाम
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि स्मार्ट सिटी गुरूग्राम को लेकर सरकार के सभी दावों को मानसून की बरसात बहाकर ले गई, सरकार मौन खड़ी हुई है और जनता पूछ रही है कि अगर यहीं विकास है तो ऐसा विकास उन्हें नहीं चाहिए। सांसद ने कहा कि गुरुग्राम तो क्या, पूरे हरियाणा में जब भी थोड़ी सी बारिश होती है, पूरी व्यवस्था चरमरा जाती है। मॉनसून से पहले बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार पहली ही बारिश में नाकाम साबित होती है। सडक़ों पर पानी भरना, ट्रैफिक जाम, बिजली गुल, ये हर साल की कहानी बन गई है। जहां-तहां जलभराव से आम लोगों का जीना दूभर हो जाता है और कई बार तो लोगों की जान तक चली गई। यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि सरकार की योजनाहीनता और संवेदनहीनता का परिणाम है।