Friday, August 1, 2025
Homeपंजाब1 अगस्त से पंजाब के सरकारी स्कूलों में नशे के विरुद्ध विषय...

1 अगस्त से पंजाब के सरकारी स्कूलों में नशे के विरुद्ध विषय की पढ़ाई शुरू होगी – हरजोत सिंह बैंस

1 अगस्त से पंजाब के सरकारी स्कूलों में नशे के विरुद्ध विषय की पढ़ाई शुरू होगी – हरजोत सिंह बैंस

हरजोत सिंह बैंस ने प्रेस, पुलिस और प्रशासन द्वारा कराए गए “युद्ध नशों विरुद्ध” सेमिनार में की भागीदारी

डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने नशामुक्त समाज की रचना के लिए हर वर्ग से सहयोग की अपील की

स्कूल ऑफ एमिनेंस, नंगल में आयोजित समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोग पहुंचे; ड्राइंग प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने रचा रंग

विभिन्न हस्तियों को किया गया सम्मानित, प्रेस की भूमिका की सर्वत्र सराहना

Priyanka Thakur

पंजाब सरकार के नशामुक्त समाज निर्माण के विशेष कार्यक्रम “युद्ध नशों विरुद्ध” को ज़मीनी स्तर पर और मज़बूती मिलने जा रही है क्योंकि 1 अगस्त से पंजाब के सरकारी स्कूलों में नशे के विरुद्ध विषय की पढ़ाई शुरू की जाएगी। प्रेस, पुलिस और प्रशासन ने नंगल और आसपास के क्षेत्र के जागरूक नागरिकों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को हर ओर से सराहना मिली है। सरकार द्वारा यह मिशन निरंतर जारी रहेगा।

यह घोषणा आज पंजाब सरकार के शिक्षा तथा सूचना एवं जन संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने स्कूल ऑफ एमिनेंस, नंगल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब द्वारा आयोजित “युद्ध नशों विरुद्ध” सेमिनार में भारी एवं प्रभावशाली जनसमूह को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि यह अभियान सरकार का एक शानदार प्रयास है जिसे पत्रकार बिरादरी ने भरपूर सहयोग दिया है। प्रेस समाज का एक अहम स्तंभ है, जिसकी भूमिका के माध्यम से सरकार की कार्यशैली को जनता तक सरलता से पहुँचाया जा रहा है।

शिक्षा मंत्री ने नंगल में 500 सीटों वाले ऑडिटोरियम देने की घोषणा करते हुए कहा कि नंगल के सरकारी स्कूल में पहले से ही हर मौसम के अनुकूल स्वीमिंग पूल बनाया जा रहा है। अब सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध विषय की शिक्षा दी जाएगी जिससे घर-घर तक नशे के खिलाफ आवाज पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि आज के समारोह में ड्राइंग प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ अत्यंत शानदार रहीं। इससे पहले भी इस प्रकार के “युद्ध नशों विरुद्ध” कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों का विशेष धन्यवाद किया। इस अवसर पर नशे के विरुद्ध आवाज बुलंद करने और समाज को दिशा देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। मंत्री ने समारोह के आयोजकों को बधाई दी और उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डीआईजी रूपनगर रेंज हरचरण सिंह भुल्लर और एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। नशा तस्करों को जेल भेजा जा रहा है, नशे की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ा जा रहा है, नशे से अर्जित काली कमाई से बने महल गिराए जा रहे हैं और रोगियों को नशामुक्ति केंद्रों में इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मिशन आम लोगों के सहयोग से ही संभव है, इसलिए तस्करों की जानकारी निडर होकर पुलिस को दें।

समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए शपथ ली। इस आयोजन की सफलता के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों को, क्षेत्रवासियों, प्रिंट मीडिया के पत्रकारों और विभिन्न संगठनों के प्रमुखों की ओर से बधाई दी गई।

इस मौके पर एस पी अरविंद मीणा, डी एस पी कुलबीर सिंह, सीपी सिंह (चेयरमैन बीबीएमबी), डॉ. संजीव गौतम (चेयरमैन, गुरु रविदास आयुर्वेद विश्वविद्यालय), राम कुमार मुकारी (जिला सचिव), ईओ मनवीर सिंह, मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपक सोनी, दया सिंह (शिक्षा कोऑर्डिनेटर), पंडित रोहित कालिया (प्रधान, ट्रक यूनियन), सोहन सिंह बैंस, हितेश शर्मा, एडवोकेट निशांत गुप्ता (कोऑर्डिनेटर युद्ध नशों विरुद्ध), केहर सिंह, सतीश चोपड़ा, दलजीत सिंह काका नानगड़ा, नितिन शर्मा, प्रिंसिपल किरण शर्मा, प्रिंसिपल राम गोपाल, प्रिंसिपल शरणजीत सिंह, प्रिंसिपल गुरनाम सिंह, सहायक निदेशक परमजीत सिंह, प्रवीण अंसारी, कुलविंदर सिंह बिंद्रा, मंगल सैनी, सौरव सोनी, रुचि सोनी, सुदर्शन, करन चौधरी, भारती विकास परिषद के सभी सदस्य, मुकेश वर्मा, सुमित संधल, हैप्पी जैलदार और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments