Wednesday, October 22, 2025
Homeक्राइमअमृतसर में छह नशा तस्कर गिरफ्तार, 9 किलो हेरोइन बरामद – दो...

अमृतसर में छह नशा तस्कर गिरफ्तार, 9 किलो हेरोइन बरामद – दो महिलाओं समेत नेटवर्क का पर्दाफाश

पंजाब पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत पंजाब को नशामुक्त बनाने की मुहिम के दौरान अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने छह नशा तस्करों को 9.066 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई से दो सक्रिय नशा तस्करी मॉड्यूलों का पर्दाफाश किया है।

इसकी जानकारी पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा मोगा में एक दिन पहले ही 7.1 किलो हेरोइन के साथ जगप्रीत सिंह उर्फ़ जग्गा के सहयोगी यासीन मुहम्मद को पकड़ने के बाद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हनी (18) निवासी काले घनूपुर, परमदीप सिंह उर्फ़ पारस (18) निवासी जंडियाला गुरु, हरविंदर सिंह उर्फ़ हिंदा (19) निवासी जंडियाला गुरु, गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोपी (25) निवासी गांव डांडे, जसबीर कौर (40) निवासी तरनतारन और कुलविंदर कौर (54) निवासी हवेलियां, तरनतारन के रूप में हुई है।

कैसे चला नेटवर्क?

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती जांच से यह सामने आया कि जंडियाला गुरु का रहने वाला कुख्यात अपराधी हरप्रीत उर्फ़ हैपी जट्ट इस नेटवर्क को चला रहा था। वह विदेश से ऑपरेट कर रहा है और पाकिस्तान स्थित तस्करों से सीधे संपर्क में था। खास बात यह है कि हैपी जट्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का इस्तेमाल कर ड्रग नेटवर्क को नियंत्रित करता था।

पुलिस ऑपरेशन का खुलासा

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर (सीपी) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पहले ऑपरेशन में थाना छेहरटा पुलिस ने आरोपी हनी को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आए सुरागों पर कार्रवाई करते हुए परमदीप सिंह उर्फ़ पारस को पकड़ा गया, जिसके पास से 5.032 किलो हेरोइन बरामद हुई। आगे की जांच में हरविंदर हिंदा और गुरप्रीत गोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गुरप्रीत के कब्ज़े से 3.010 किलो हेरोइन बरामद की। इस तरह इस मॉड्यूल से कुल 8.062 किलो हेरोइन बरामद हुई।

सीपी ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत और परमदीप सीमा पार से ड्रोन द्वारा गिराई गई खेपों को चिन्हित स्थानों से उठाते थे और फिर हैपी जट्ट के निर्देशों पर सप्लाई करते थे।

महिला तस्करों की गिरफ्तारी

एक अन्य कार्रवाई में, पुलिस ने जसबीर कौर और कुलविंदर कौर नाम की दो महिला तस्करों को पकड़ा। इनके पास से 1.004 किलो हेरोइन बरामद हुई। जांच में यह भी सामने आया कि जसबीर कौर सीधे पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थी।

एफआईआर दर्ज

इस मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं।

  • एफआईआर नंबर 185 (15-09-2025) एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-बी, 21-सी और 29 के तहत।

  • एफआईआर नंबर 187 (17-09-2025) एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी और 29 के तहत।

दोनों मामले थाना छेहरटा, अमृतसर में दर्ज हैं और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments