Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: उर्फी जावेद की एंट्री, अमाल मलिक ने तान्या मित्तल के लिए गाया गाना
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published: Sun, 21 Sep 2025 | Updated: 07:27 PM IST
टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस बार दर्शकों के लिए नए-नए ट्विस्ट लेकर आया है। शो की खासियत सिर्फ घर के अंदर होने वाले झगड़े और रिश्ते ही नहीं, बल्कि वीकेंड का वार भी है, जिसमें मेहमानों की एंट्री और खास परफॉर्मेंस शो को और दिलचस्प बना देती हैं। इस बार के वीकेंड वार में सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एंट्री करने वाली हैं। वहीं, गायक अमाल मलिक ने प्रतियोगी तान्या मित्तल के लिए रोमांटिक अंदाज़ में गाना गाकर सबका ध्यान खींच लिया।
उर्फी जावेद की एंट्री ने बढ़ाया रंग
नए प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस 19 के घर में इस बार उर्फी जावेद का स्पेशल तड़का देखने को मिलेगा। अपनी अनोखी फैशन स्टाइल और बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर उर्फी प्रतियोगियों को मजेदार टास्क देती नजर आएंगी। शो में उर्फी जावेद घरवालों से सवाल-जवाब भी करेंगी। प्रोमो में देखा गया कि उर्फी ने घरवालों से पूछा कि किसकी दोस्ती जल्दी टूट सकती है, जिसपर कुनिका सदानंद का नाम सामने आता है।
अमाल मलिक का गाना और तान्या की शर्म
वीकेंड वार का सबसे खास पल तब आया, जब मशहूर गायक अमाल मलिक ने प्रतियोगी तान्या मित्तल के लिए एक रोमांटिक गाना गाया। अमाल और तान्या की जोड़ी मंच पर साथ नजर आई और दोनों ने डांस भी किया। गाने के दौरान तान्या शरमा गईं, जिसपर उर्फी जावेद ने मजाकिया अंदाज़ में कहा – “तान्या, आप शरमा रही थीं।” यह पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
घरवालों की मस्ती और टास्क
प्रोमो में आगे दिखाया गया कि बसीर अली, अमाल मलिक और अन्य प्रतियोगी रैंप वॉक करते और गाने पर डांस करते हैं। शो का माहौल और भी मजेदार हो जाता है। उर्फी जावेद के आने से प्रतियोगियों में एक नई ऊर्जा और मस्ती देखने को मिली।
इस बार का कॉन्सेप्ट हटकर
बिग बॉस 19 का कॉन्सेप्ट इस बार बिल्कुल नया है। शो राजनीति से इंस्पायर है, जिसमें प्रतियोगियों को घर के अंदर मिलकर अपनी सरकार बनानी है। इस अनोखे फॉर्मेट ने दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है। शो में कई जाने-माने चेहरे नजर आ रहे हैं जिनमें टीवी एक्टर गौरव खन्ना, टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, फिल्म एक्टर जीशान कादरी, सिंगर अमान मलिक, इंफ्लुएंसर आवेज दरबार और सोशल मीडिया स्टार तान्या मित्तल शामिल हैं।
दर्शकों में उत्साह
बिग बॉस 19 का हर एपिसोड दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वीकेंड वार एपिसोड्स खास तौर पर दर्शकों को पसंद आते हैं क्योंकि इनमें मेहमानों की एंट्री और मजेदार टास्क से शो का मज़ा दोगुना हो जाता है। इस बार उर्फी जावेद की एंट्री और अमाल-तान्या का रोमांटिक मोमेंट दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।