Tuesday, October 21, 2025
HomeU.Pबरेली बवाल पर सीएम योगी का कड़ा बयान: “मौलाना भूल गया किसका...

बरेली बवाल पर सीएम योगी का कड़ा बयान: “मौलाना भूल गया किसका शासन है, आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी

बरेली बवाल पर सीएम योगी का कड़ा बयान: “मौलाना भूल गया किसका शासन है, आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी”

 27 सितंबर 2025 | 

उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक मौलाना भूल गया कि प्रदेश में शासन किसका है। सीएम योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि उसकी आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी।

दरअसल, शुक्रवार को इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा की अपील पर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पथराव शुरू हो गया, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। इस घटना में बरेली पुलिस ने अब तक 50 लोगों को हिरासत में लिया है और 6 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि किसी भी हाल में राज्य में अराजकता नहीं फैलने दी जाएगी। “ना जाम लगेगा, ना कर्फ्यू की नौबत आएगी,” उन्होंने कहा।

इधर, लखनऊ में नए होर्डिंग लगाए गए जिन पर लिखा है – “I Love श्री योगी आदित्यनाथ जी” और “I Love बुलडोजर”। वहीं बाराबंकी में “I Love मोहम्मद” पोस्टर फाड़ने पर तनाव बढ़ गया, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments